Kanpur के चकेरी में बेटे ने पिता के साथ विवाद में पुलिसकर्मियों पर की 30 राउंड फायरिंग, तीन घायल
Kanpur में डीसीपी पूर्वी ने बताया कि राजकुमार दुबे का अपने बेटे और बहु से लगभग तीन से चार महीने से विवाद चल रहा है.
![Kanpur के चकेरी में बेटे ने पिता के साथ विवाद में पुलिसकर्मियों पर की 30 राउंड फायरिंग, तीन घायल Kanpur news son fired at policemen in dispute with father three injured ann Kanpur के चकेरी में बेटे ने पिता के साथ विवाद में पुलिसकर्मियों पर की 30 राउंड फायरिंग, तीन घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/713e6b6a235984b3505456ee8fc50de2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम नगर में बाप बेटे और बहू के प्रॉपर्टी को लेकर विवाद में फायरिंग हुई. मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर भी बेटे ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों को छर्रे लगे हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है वहीं पुलिस ने बहू और बेटे को हिरासत में लिया है. बताया गया कि हिरासत में लिए गए शख्स ने डबल बैरल लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की. पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार श्याम नगर सी ब्लॉक में रहने वाले राजकुमार दुबे का अपने बेटे से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस के अनुसार बेटे की मानसिक अवस्था अच्छी नहीं थी, जिस कारण से परिवार में अक्सर विवाद हुआ करता था. रविवार को भी विवाद हुआ. बहु, बेटे और पिता में बहस हुई उसके बाद बेटे ने विवाद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस के ऊपर भी बेटे ने लाइसेंसी डबल बैरल से फायर किए जिसमें सब इंस्पेक्टर और 2 सिपाही समेत तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
30-40 राउंड हुई फायरिंग
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि राजकुमार दुबे का अपने बेटे और बहु से लगभग तीन से चार महीने से विवाद चल रहा है. रविवार को भी उनके बीच लड़ाई हुई. बेटे द्वारा सूचना दी गई तो लोकल चौकी इंचार्ज मौके पर गए. उनके पहुंचने पर ही फायरिंग होने लगी जिसमें हमारे तीन पुलिसकर्मी घायल हैं. उन्हें मामूली चोटें आई हैं. आरोपी ने 30 से 40 राउंड फायरिंग की.
फायरिंग की सूचना मिलते ही हम लोग भी मौके पर गए. काफी समझाने के बाद बहू और बेटे को हिरासत में ले लिया गया है. लाइसेंसी डबल बैरल हथियार को जब्त करने के साथ ही और भी हथियारों की जांच हो रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
यह भी पढ़ें:
Azamgarh का भी बदला जाएगा नाम? 8 महीने में तीसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)