Kanpur Bus Accident: कानपुर में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, दुर्घटना में बाल-बाल बची सवारी
UP News: यूपी के कानपुर में सावरियों को लेकर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.
![Kanpur Bus Accident: कानपुर में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, दुर्घटना में बाल-बाल बची सवारी Kanpur News Speeding bus overturned police investigate in this case ann Kanpur Bus Accident: कानपुर में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, दुर्घटना में बाल-बाल बची सवारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/ac4449cd40b578f335070920ab29dc811711076465143898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Road Accident: सड़कों पर हादसों का ग्राफ काम नही हो रहा है यातायात पुलिस और परिवहन विभाग कई प्रयास और दावे कर रहा है लेकिन सब फेल साबित हो रहे हैं. सड़कों पर अतिक्रमण और वाहनों की तेज रफ्तार हादसों को लगातार दावत दे रहे हैं ऐसे में कानपुर के व्यस्त और घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक बस अनियंत्रित होकर सावरियो कों लेकर पलट गई.
घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक, कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र से गुजर रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं इस हादसे से एक बात निकल कर सामने आ रही है कि बस की रफ्तार ज्यादा होने के चलते बस ड्राइवर ने सड़क पर चल रही अन्य सवारियों को सामने देख अचानक बस की स्टेरिं मोड़ दी जिससे बाद डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे में सवारियों को आईं मामूली चोटें
ये तस्वीर हादसे की गवाही के लिए काफी है बीच सड़क पर पलटी हुई बस एक बड़े हादसे का रूप ले सकती थी. गनीमत रही कि इसमें बैठी लगभग 3 दर्जन सवारियां इस हादसे में बाल बाल बच गई. बस के पलटते ही बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई. हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बस में फसे सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकला.
इधर, इस हादसे की जानकारी पर क्षेत्रीय पुलिस और अधिकारियों घायल की टीम मौके पहुंचे. पुलिस ने बस ड्राइवर एक महिला सवारी को घायल अवस्था में उपचार के लिए अपस्ताल पहुंचाया, वहीं एसीपी चकेरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों का डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है. अधिकारी की माने तो बस में सवार सभी सवारियों ठीक है और घायलों का उपचार कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Ram Navami: राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, रामनवमी के अवसर पर बढ़ाया जाएगा रामलला के दर्शन का समय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)