Kanpur News: कानपुर में मिलेगा सेना का प्रयोग किया समान, TCL ग्रुप बेंच रही 40 प्रोडक्ट
UP News: अब सेना से जुड़े समानों को खरीद सकते हैं. कानपुर में टीसीएल ग्रुप से सेना के जवानों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लगभग 40 सामानों को खरीद सकते हैं.
Kanpur News: सेना के जवानो को सरहद और रणभूमि में आपने सुरक्षा कवच से लैस तो देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है की ये सभी समान मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अनुसंधानों द्वारा तैयार किया जाता है और जिन्हे सिर्फ सेना के लोग ही प्रयोग कर सकते हैं. आप भी इन सभी सामानों को खुद की सुरक्षा के लिए लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कानपुर में टीसीएल ग्रुप से सेना के जवानों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लगभग 40 सामानों को खरीद सकते हैं यहां ऑनलाइन और रिटेल शो रूम में ये सुविधा उपलब्ध है.
दरअसल कानपुर के फूलबाग में बने इस शो रूम में एफ सपोर्ट जैकेट, स्लीपिंग बैंग जो 3 डिग्री सेल्सियस पर भी आपको ढंड से बचाएगी. इस जैकेट में आप खुद को पैक कर सकते हैं. कंबल भी आपको मिलेंगे जो सिर्फ सेना के लिए बनाए जाते हैं जिसमे ओरिजनल वूलन की मात्रा उपलब्ध है. इसके अलावा आपको सुरक्षित रखने के लिए कवच यहां मिल रहे हैं. अगर आप पहाड़ों पर या पथरीले रास्तों पर एडवेंचर करना चाह रहे हैं तो आप सेना के मजबूत समान के साथ खुद को बचा सकते हैं.
सेना जुड़े 40 प्रोडक्ट बेंच रही है TCL ग्रुप
वहीं इन समानों को जनता के लिए ऑनलाइन भी एमेजॉन की साइड पर जाकर खरीदा जा सकता है, कानपुर शहर रक्षा अनुसंधानों के लिए जाना जाता है. यहां ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, पैरासूट फैक्ट्री, आयुध निर्माण फैक्ट्री के साथ साथ रिसर्च सेंटर भी बना हुआ है. जो देश की सेना के लिए नए नए और मजबूत समान का निर्माण करती है.
टीसीएल ग्रुप के इस रिटेल शो रूम के मैनेजर परवेज बदर ने बताया कि यहां सेना से जुड़ी हुई लगभग 40 प्रोडक्ट बेची जा रहे हैं जिनमे लाइफ सपोर्ट जैकेट , स्लीपिंग बैंग, एल्बो सपोर्टर, ब्लैंकेट, बैग्स, शूज के साथ साथ कई जरूरी समान मुहैया है जिन्हे मात्र 10 रुपए से लेकर 10 हजार तक की कीमत में खरीदा जा सकता है उनका कहना है की कसर लोगों को सेना से जुड़ी चीजों को खरीदने और रखने का शौक होता है ऐसे में वो अपनी जरूरत और शौक को पूरा कर सकते हैं और आने वाले समय में कुछ और भी नए प्रोडक्ट इस शो रूम में आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें: सपा सांसद की गाड़ी से 3 साल के बच्चे की मौत, स्कॉर्पियो जब्त, ड्राइवर हिरासत में