उत्तर प्रदेश के कानुपर में चोर पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को भी कानपुर देहात के सिकंदरा थाने के अन्तर्गत एक घर को चोरों ने अपना शिकार बनाया और लाखो रुपए व नकदी लेकर फरार हो गए. वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने कानपुर देहात पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
चोर ताला तोड़कर घर में घुसे
जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के शास्त्री नगर के रहने वाले रशीद का परिवार सोमवार को अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे. रात के समय चोरों ने रशीद के घर पर धावा बोल दिया और ताला तोड़कर अंदर घुस गए. चोर लगभग दो लाख नकद और करीब आठ लाख के जेवर लेकर फरार हो गए.
शादी से लौटे परिवार ने पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी
वहीं अगले दिन रशीद अपने परिवार सहित घर लौटे तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ पाया.इसके बाद आनन-फानन में वे घर के अंदर दाखिल हुए तो वहां का नजारा देखकर वे सन्न रह गए. इसके बाद उन्होंने घर में रखे जेवर और नकदी गायब पाया. जिसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की मुस्तैदी पर उठ रहे सवाल
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. चोरी कि इस बड़ी वारदात को देखकर घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली और मुस्तैसी पर सवालिया निशान लगा दिया है.
ये भी पढ़ें