कानपुर: ठगों ने सामूहिक विवाह के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठगा, लाखों की ठगी का खुलासा
UP News: कानपुर में ठगों ने सामूहिक विवाह के नाम पर सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसाया उन्हें दहेज का लालच और सुंदर लड़कियों की फोटो दिखाकर लाखों की ठगी कर ली.
Kanpur News: कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र में पुलिस के पास ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिए. सैकड़ों लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं. गोविंदनगर क्षेत्र में ऐसे लगभग सैकड़ों लोग दो ठगों के शिकार हो गए. अपने बच्चों की शादी सामूहिक विवाह आयोजन के चलते कराने की मंशा रखने वाले परिवार कम खर्च में करने के लिए क्षेत्र में सर्व समाज फाउंडेशन के नाम से ठगों ने शहर में प्रचार प्रसार किया. साथ ही सामूहिक विवाह कार्यकम में मौजूद होकर लोगों को अपने जाल में भी इन ठगों ने फांसा साथ ही महज 11 हजार और 6 हजार रुपये के रजिस्ट्रेशन और भारी दहेज मिलने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसा लिया.
दअरसल कानपुर के बिठूर क्षेत्र के सिंहपुर गांव का रहने वाला आरोपी धर्मेन्द्र शादी का झांसा देकर लोगों को जाल में फंसाता, फिर उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 11 हजार रुपये मांगता था. शातिर जालसाज बाइक और दहेज में अन्य सामान का भी वादा करता था लेकिन उसके लिए लोगों से वो 50 हजार रुपये की मांग करता. लोग इसी झांसे में फंसकर 50 हजार में शादी और बड़े दहेज के लालच में आकर इन ठगों का शिकार होते थे.
आरोपी के बेटे को पकड़कर लाया थाने
इस ठग ने सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसाकर खूब पैसा वसूल किए. कानपुर के मोतीझील गार्डन में सामूहिक शादी का आयोजन होने की बात कहला कर निश्चित तारीख सभी को बताया और समय पर पहुंचने की बात कही थी, लेकिन जैसे ही सब लोग शादी के लिए मोतीझील पहुंचे तो वहां न तो कोई आयोजन था और न ही शादी की व्यवस्था दिखी.जिससे आक्रोशित होकर सभी लोग आरोपी धर्मेन्द्र के गुजैनी स्थित किराए के मकान पर पहुंचे, जहां आरोपी नहीं मिला जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी धर्मेन्द्र के बेटे को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई.
इस बावत एडीसीपी महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी हुई है पीड़ितों की शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Manmohan Singh Death: उत्तराखंड में इन खास लोगों से मिलने अक्सर आते थे मनमोहन सिंह, इस शहर रहा खास नाता