Kanpur News: छापा मारने पहुंची जीएसटी टीम को व्यापारियों और जनता ने खदेड़ा, कहा- पहले नोटिस देना चाहिए
Kanpur GST Team: व्यापारी संगठन के नेता महेश अग्रवाल ने बताया कि टीम के द्वारा मानकों को ताक पर रखकर कार्रवाई की जा रही है, जिससे रोज कमाने वाले छोटे दुकानदार और व्यापारी परेशान हो रहे हैं.
Kanpur News: यूपी में जीएसटी टीम लगातार छापेमारी कर रही है तो वहीं बाजारों में लगातार सन्नाटा भी नजर आ रहा है. अधिकारियों के पहुंचने की सूचना भर से ही बाजारों में शटर डाउन कर व्यापारी नदारद हो जाते हैं. वहीं कानपुर देहात में छापा मारने पहुंची जीएसटी टीम को व्यापारियों और जनता ने खदेड़ लिया. जिले में अलग-अलग स्थानों पर जीएसटी विभाग के अधिकारी छोटे और बड़े व्यापारियों की दुकानों और फर्मों पर छापा मार कर कार्रवाई कर रहे हैं.
दरअसल, कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के कस्बे के बाजार में जीएसटी कमिश्नर ने टीम के संग दुकानों पर छानबीन शुरू की तो दुकानों के मालिक दुकान छोड़ सड़कों पर उतर आए और अधिकारियों का विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद व्यापारी संगठन ने छापा मारने पहुंची टीम से विरोध करना शुरू कर दिया और यह विरोध बवाल में तब्दील हो गया.
क्या है पूरा मामला?
व्यापारी संगठन के नेता महेश अग्रवाल ने बताया कि टीम के द्वारा मानकों को ताक पर रखकर कार्रवाई की जा रही है, जिससे रोज कमाने, रोज खाने वाले छोटे दुकानदार और व्यापारी परेशान हो रहे हैं. जीएसटी टीम गलत तरीके से छापेमारी कर रही है. छोटे व्यापारियों पर छापे क्यों मारे जा रहे हैं, जो लोग चाय बेच रहे हैं. सिगरेट मसाला भेज रहे हैं, जिनका टर्नओवर 50,000 से ज्यादा का नहीं है, ऐसे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है, यह पूरी तरीके से मानक के विरुद्ध है. इसके लिए अधिकारियों को कैंप लगाने चाहिए. लोगों को नोटिस देना चाहिए, अगर वह जीएसटी के मानक के तहत आते हैं.
वहीं जीएसटी कमिश्नर ने बताया कि यह सिर्फ इसलिए जांच की जा रही है कि कौन जीएसटी के अंतर्गत आता है और कौन नहीं और किन लोगों से जीएसटी कर वसूला जाएगा. इसमें किसी भी व्यापारी को परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम व्यापार स्थल पर जाते हैं और जांच कर जो जीएसटी के दायरे में आएगा. उस पर कार्रवाई कर रहे है. बाकी जनता और व्यापारी को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें:-