(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali 2022: त्योहारों के बीच कानपुर में आमने-सामने आए सरकारी विभाग-व्यापारी, लगाया गंभीर आरोप
Kanpur News: दिवाली में यूं तो व्यापारियों की खूब कमाई होती है, लेकिन सरकारी विभाग अपनी ड्यूटी निभाते हुए कार्रवाई करते हैं. इस कार्रवाई को व्यापारी समाज ने शोषण करार दिया है.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में त्योहारों के मौसम में व्यापारी और सरकारी विभाग आमने-सामने आ गए हैं. व्यापारियों ने सरकारी विभागों के शोषण से बचने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है. वहीं, जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
देशभर में त्योहारों की धूम है और दीपावली बेहद करीब है. ऐसे में व्यापारी साल भर का इंतजार करने के बाद गुलजार हुए बाजार से खूब कमाई करना चाहते हैं. हर व्यापारी अपनी दुकान को सजाकर ग्राहकों को लुभाने और उन्हें अपना माल बेचने में जुटा हुआ है. लेकिन, सरकारी विभाग भी सतर्क है. खाद्य विभाग, औषधि प्रशासन विभाग और स्टेट जीएसटी, व्यापारियों की नफा नुकसान और गुणा गणित के बीच अपनी पैनी निगाह जमाए हुए हैं. लेकिन कुछ व्यापारी संगठन सरकारी विभागों की इस बाबत की जाने वाली कार्रवाई को शोषण और उत्पीड़न बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Mahoba News: यूपी सरकार का प्रयास फेल कर रहा शिक्षा विभाग, महोबा में बच्चों के लिए आई किताबों को कबाड़ी के भाव बेचा
व्यापारियों की 21 मेंबर्स की टास्क फोर्स का गठन
इसलिए व्यापारियों के एक समूह ने व्यापारियों की 21 सदस्य टास्क फोर्स का गठित की है. इसका मकसद सरकारी विभागों द्वारा की जा रही छापेमारी के दौरान शोषण और उत्पीड़न करने की प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करना है. वह भी मौके पर.
व्यापारियों की मानें तो यह सभी सरकारी विभाग त्योहारों के मौसम में कुछ ज्यादा ही अलर्ट हो जाते हैं. इनकी सतर्कता कभी-कभी व्यापारियों के शोषण में बदल जाती है. व्यापारी अपने व्यापार के चलते इसका खुलकर विरोध नहीं कर पाता. लेकिन, 21 व्यापारियों के मिलान से जो टास्क फोर्स बनी है, वह पूरे कानपुर महानगर के 50 हजार से ज्यादा व्यापारियों को सरकारी विभागों के कथित शोषण और उत्पीड़न से बचाने के लिए खड़ी रहेगी.
सरकारी विभाग कर रहा कार्रवाई की बात
इस बीच सरकारी विभाग भी अपनी जिम्मेदारी का हवाला देते हुए व्यापारियों की मनमानी नहीं चलने देने की बात कर रहे है. अधिकारियों का कहना है कि सरकारी काम में अगर कोई व्यापारी बाधा उत्पन्न करेगा, तो उसे उसका अंजाम भी भुगतना होगा.
बहरहाल, त्योहारों के इस मौसम में व्यापारियां का ग्रुप सरकारी विभागों पर शोषण का आरोप लगा रहा है. वहीं, सरकारी विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न होने पर कार्रवाई की बात कर रहा है. लेकिन, इस सबके बीच यह तय है कि आने वाले दिनों में व्यापारियों और सरकारी विभागों में टकराव देखने को मिल सकती है.