UP Latest News: यूपी के कानपुर देहात में दुल्हन ने महज इस बात पर शादी करने से इनकार कर दिया कि वर पक्ष के लोग फोटोग्राफर लेकर नहीं गए थे. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और बारातियों को बंधक बना लिया गया. यह मामला थाने पहुंचा और दोनों को पक्षों ने एक दूसरे को दिए कीमती तोहफे और नगदी वापस करने के लिए हामी भर दी.


इसके बाद आपसी रजामंदी से मामले को रफा-दफा कर दिया गया. मामला मंगलपुर के एक गांव का है, जहां शादी की तैयारियां शबाब पर थीं. बारात भी समय से लड़की वालों के घर पहुंच गई थी. बारात का जोर शोर से स्वागत किया गया. थोड़ी देर बाद दूल्हा और दुल्हन जय माला के लिए स्टेज पर पहुंच गए.


फोटोग्राफर को लेकर हो गया विवाद


दुल्हन को जब पता चला कि बारात के साथ फोटोग्राफर नहीं है तो वह नाराज हो गई. पहले उसने इधर-उधर देखकर फोटोग्राफर की तलाश की. उसे पता चला कि फोटोग्राफ नहीं है जिस पर वह स्टेज से उतर गई. दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर न लाने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.


इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस की मौजूदगी में थाने में दोनों पक्षों पर पंचायत हुई और शादी कैंसिल करने का फैसला लिया गया.


इसे भी पढ़ें:


Ghazipur News: गाजीपुर में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन से लाभान्वित हुए सात बच्चे, जानें उन्हें मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं?


Amroha News: अमरोहा में जंगली कुत्तों ने मासूमों पर किया हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल