Kanpur News: कानपुर में बरसात से हुए जलभराव से स्कूल का हाल बेहाल, बच्चे और टीचर झाड़ियों में शौच करने को मजबूर
UP News: यूपी के कानपुर में बरसात के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. जिसके बाद स्कूल में निकासी की व्यवस्था न होने के चलते बच्चे गंदगी से घिरे हुए हैं और झाड़ियों में शौच करने को मजबूर हैं.
Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में शिक्षा की बदहाल तस्वीर देखने को मिल रही है. दरअसल, इलाके में बरसात के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है तो वहीं प्रतीक स्कूल (Prateek School) में निकासी की व्यवस्था न होने के चलते बच्चे गंदगी से घिरे हुए हैं. साथ ही जल भराव के पास बैठकर बच्चे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है और सुनने वाला कोई नहीं है. न ही पीने का साफ पानी है और न ही शौच की व्यवस्था की गई है. टीचर और बच्चें जलभराव के कारण स्कूल के बाहर जंगल और झाड़ियों में शौच क्रिया के लिए जाने को मजबूर हैं. इसी के साथ अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया है.
क्या है पूरा मामला?
कानपुर स्कूल की ये हालत प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली बयां कर रही है. बच्चे गंदगी और जल भराव के बीच बैठकर पढ़ रहे हैं. स्कूल में लगे हैंडपंप का पानी भी साफ नहीं है जिससे बच्चों को पीने का भी पानी नहीं मिल पा रहा. अगर बात शिक्षिकाओं और बच्चों की करे तो वो जलभराव के कारण स्कूल के बाहर जंगल और झाड़ियों में शौच क्रिया के लिए जाने को मजबूर है.
जलभराव एक बड़ी समस्या
वहीं जब ग्राम प्रधान से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जल भराव एक बड़ी समस्या है और इस समस्या के लिए जेई से भी बात की गई है. लेकिन कोई हल नहीं निकला. इस बाबत हमने जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे से भी बात की उन्होंने पंचायत के अधिकारियों के माध्यम से समाधान का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें:-