Kanpur News: कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में घुसे दबंगों ने किशोरी को जबरन उठाने का प्रयास किया. जब मंसूबों को पूरा नहीं कर सके तो दबंगों ने धारदार हथियार से किशोरी पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गई और उसकी नाक और कलाई से खून बहने लगा. किशोरी के दर्द से चिल्लाने पर आसपास के लोग घर की तरफ दौड़े तो आरोपी दबंग मौके से फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंचे परिजन और पड़ोसियों ने आनन-फानन में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कानपुर देहात के रूरा में घर को सुनसान देखकर रेप के इरादे से क्षेत्र में रहने वाला दबंग गोलू अपने साथियों के साथ जबरन किशोरी के घर में दाखिल हुआ और घर में मौजूद किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और रेप का प्रयास करने लगे. वहीं जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो उन दबंगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. इस हमले में किशोरी की नाक बुरी तरह से कट गई. जिसके बाद दर्द से चिल्ला रही किशोरी की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए.


वहीं पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन किशोरी को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने किशोरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया और वही जिला अस्पताल पहुंची किशोरी का प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत गंभीर देखते हुए तत्काल प्रभाव से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


किशोरी की हालत नाजुक 
क्षेत्राधिकारी प्रभात  कुमार ने बताया कि परिजनों से मिली सूचना के अनुसार मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जब इस घटना को लेकर  पीड़िता के चाचा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव के ही रहने वाला दबंग गोलू यादव अपने साथियों के साथ उनकी भतीजी को  जबरन उठा ले जाने का प्रयास करने लगा. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने पीड़िता की नाक पर धारदार हथियार से वार कर उसकी नाक काट दी. किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Meerut News: मेरठ में कूड़े से अटे पड़े हैं नाले, लोगों को जीने नहीं दे रही दुर्गंध, नगर निगम के दावों की खुली पोल


Lok Sabha Election 2024: अमेठी के बाद अब सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव की सीट पर BJP की नजर, जानें- क्या है रणनीति