Kanpur News: कानपुर में पुलिस अब और स्मार्ट अंदाज में ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने जा रही है. इसके लिए स्मार्ट पोर्टेबल कैमरों का सहारा लिया जा रहा है. पहला कैमरा बिरहाना रोड वनवे पर लगाया गया है, जिसमें बगैर पुलिसकर्मियों की तैनाती के ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 40-50 लोगों के चालान हो रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने घने बाजार वाले इलाकों में से एक फूलबाग से बिरहाना रोड होते हुए नयागंज जाने वाले रास्ते को वन वे कर दिया गया है. वन वे का पालन हो इसके लिये पुलिस खुफिया कैमरे से नजर रख रही है. यानी पुलिस दिखे या न दिखे ट्रैफिक नियम तोड़ते ही चालान सीधा मैसेज के रूप में आपके मोबाइल पर पहुंच रहा है. यह प्रयोग सफल होने के बाद शहर के अन्य वन वे व ट्रैफिक प्रवर्तन में भी इसका प्रयोग किया जाएगा.


यह कैमरा अब तक वन वे का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नजर रखता है. इससे रोजाना करीब 40 से 50 वाहनों का चालान किया जाता है. इसके लग जाने से जरूरी नहीं कि पुलिस कर्मी ही चौराहे पर नियम तोड़ने वालों को रोके बल्कि कैमरा ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाता रहेगा. हालांकि, इसके लग जाने से यहां के व्यापारी काफी खिन्न नजर आ रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि उनसे किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं की गई. बस वन वे की व्यवस्था को लागू कर दिया गया. इस व्यवस्था से व्यापारियों को अपनी गतिविधियों को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.


पुलिस ने कही ये बात 


हालांकि, पुलिस का जरूर कहना है कि वो ट्रैफिक को सुधारने की दृष्टि से वन वे की व्यवस्था लागू कर रहे हैं. ऐसे में सभी के हितों का ध्यान रखा जायेगा. नई व्यवस्था के तहत पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान सिर्फ उन्हीं लोगों को रोकेंगी जो संदिग्ध होंगे. बाकी बगैर हेलमेट, बगैर सीट बेल्ट, तीन सवारी चलने वालों को यह स्मार्ट कैमरा चालान की चोट देता रहेगा.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: सीएम योगी ने दिया नया नारा, बोले- 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो होगा कोई गुंडा'


UP Election 2022: मायावती का दावा- पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी BSP, सपा को लेकर कही ये बात