Kanpur News: कानपुर (Kanpur) के बिल्हौर थाना क्षेत्र के ढाका पुरवा गांव निवासी बबलू दुबे का 30 वर्षीय पुत्र शरद दुबे सोमवार शाम बिल्हौर स्थित अपनी दुकान से घर पहुंचने के बाद खेतों की तरफ अपनी फसल को देखने के लिए जा रहा था. तभी वहां पहले से मौजूद लोगों ने फायर कर दिया, जिससे उसके सीने पर गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद किसानों को आता देख दोनों पिता-पुत्र मौके से भाग निकले.


वहीं सीने में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने आनन-फानन में युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
वहीं डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया की बिल्हौर के ढाका पुरवा नानामऊ गांव में रहने वाले शरद के ऊपर गांव के ही 2 लोगों ने फायर कर दिया था, जिससे शरद के गोली लगने से मौके पर ही गिर गया. जिसको आनन-फानन में लोगों ने सीएससी में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


गांव वालों ने गोली चलाने वाले बाप और बेटे को पकड़ लिया और जमकर पीटा है जिससे बाप बेटे गंभीर रूप से घायल है. उनका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है, शरद का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Firozabad Road Accident: फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा,डीसीएम से टकराकर पलटी स्लीपर बस, छह यात्रियों की मौत, 21 घायल