Kanpur News Today: कुछ दिनों पहले जयपुर में एक गैस टैंकर से टक्कर के बाद भीषण हादसा हो गया था. इसी तरह का हादसा उत्तर प्रदेश के नेशनल हाइवे 2 पर टल गया. जहां इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के एक एलपीजी गैस टैंकर को पीछे से पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गैस का तेजी रिसाव होने लगा.


इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हाइवे पर सफर कर रहे सैकड़ों राहगीरों की धड़कनें किसी अनहोनी की आशंका में थम सी गईं. टैंकर से गैस का रिसाव इतना अधिक था कि लोग टैंकर के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. आलम ये था कि कई किलोमीटर तक नेशनल हाइवे खाली हो गया और गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लग गई.


5 घंटे तक चला रेस्क्यू
इसके बाद पुलिस, नेशनल हाइवे अथारिटी और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. इंडियन ऑयल के इंजीनियर और एक्सपर्ट की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और लगभग 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गैस के रिसाव को बंद किया गया. इस हादसे ने बड़े हादसे की दस्तक दी थी, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़े संकट टल गया.


यह घटना कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित चकरपुर मंडी के नेशनल हाइवे 2 का है. नेशनल हाइवे 2 से गुजर रही एक पिकअप ने अनियंत्रित होकर एलपीजी गैस टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि गैस टैंकर से तेजी से रिसाव होने लगा. यह देखकर पिकअप चालक मौके से भाग निकला.


हादसे का बाद खाली हो गया NH-2
इस घटना के बाद नेशनल हाइवे पर कोहराम मच गया. जब यहां से गुजरने वाले राहगीरों और मुसाफिरों को गैस टैंकर से रिसाव की भनक लगी तो वे घटना स्थल से कोसों दूर हो गए. देखते ही देखते कई किलोमीटर तक नेशनल हाइवे खाली हो गया. हाइवे से गुजरने वाले छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों कई किलोमीटर दूर ही रुक गईं.


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी, दमकल कर्मियों के साथ NHAI की टीम मौके पर पहुंच गई. गंभीर हालात को देखते हुए अधिकारियों ने तुरंत इंडियन ऑयल के अधिकारियों से संपर्क किया और वहां से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई. जिन्होंने लगभग 5 घंटों तक रेस्क्यू के बाद टैंकर से गैस के रिसाव को रोका.


पुलिस ने क्या कहा?
एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब एक पिकअप चालक ने एलपीजी गैस टैंकर को पीछे से टक्कर मार दिया था. जिसके बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, दमकल ओर इंडियन ऑयल की एक एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को रोकने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि अब यातायात पूरी तरह से सुरक्षित है और आवागमन शुरू हो गया.


ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: Steve Jobs की पत्नी लौरा बनी कमला, मिला अच्युत गोत्र, कुंभ में रहकर जानेंगी सनातन परंपरा?