UP Election 2022: कल कानपुर में होंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, 14 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को देंगे हरी झंडी
UP Elections: नए साल पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कानपुरवासियों को नई सौगात देंगे. वे करीब पंद्रह हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
UP Assembly Election 2022: नए साल में कानपुरवासियों को जाम से मुक्ति मिलने जा रही है. पिछले कई साल से अटके पुल या तो शुरू होने जा रहे हैं या फिर उनका काम रफ्तार पकड़ने जा रहा है. ऐसी ही बड़ी राहत लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कानपुर पहुंच रहे हैं और करीब पंद्रह हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर कानपुर के विकास को गति देने पहुंच रहे हैं.
कानपुर महानगर में ट्रैफिक जाम की समस्या स्थाई रूप ले चुकी है. घर से बाहर निकलते ही अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले वाहनों का रेंगना और रेंगते हुए वाहनों की तस्वीर रोज देखने को मिलती है. लेकिन वाहनों को गति देने वाले पुल या तो कागजों पर बनते हैं या फिर हकीकत का रूप लेने से पहले कई बार हिचकोले खाते हैं. इस बीच कानपुर के विकास को गति देने के लिए और कानपुरवासियों को बड़ी राहत देने के लिए कुछ पुलों को ना सिर्फ तैयार कर लिया गया है बल्कि कानपुर और लखनऊ के बीच हिचकोले खाने वाले ट्रैफिक को रफ्तार देने के लिए कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे का ब्लूप्रिंट पूरी तरह तैयार किया जा चुका है. इसका शिलान्यास करने खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कानपुर आ रहे हैं.
जानें क्या है प्लान?
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 5 जनवरी को 14 हजार 629 करोड रुपये की योजनाओं की बड़ी राहत का पिटारा लेकर आ रहे हैं. इन योजनाओं से शहर के साथ ही दूसरे जिलों के लोग भी बहुत लाभान्वित होंगे. कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे ऐसी ही लाभान्वित करने वाली योजना है जो कानपुर और लखनऊ के बीच रेंगते ट्रैफिक को ना सिर्फ रफ्तार देगा बल्कि इस दूरी को कम करते हुए कानपुर लखनऊ की कनेक्टिविटी को सुगमता भी प्रदान करेगा. लाखों लोग रोजाना कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर का सफर करते हैं लेकिन इस 80 km के सफर को तय करने में 2 से 6 घंटे तक भी लग जाते हैं लेकिन इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद कानपुर और लखनऊ की दूरी 45 मिनट से एक घंटे के बीच तय की जा सकेगी.
कानपुर के अंतर राज्यीय बस अड्डे झकरकटी बस अड्डे पर बना समानांतर पुल भी शुरू किया जा रहा है. इस पुल का लोकार्पण करते ही करीब डेढ़ से 2 लाख लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. झकरकटी बस अड्डे पर 14 सौ के आसपास बसों का आवागमन प्रतिदिन होता है. ऐसे में शहर का यह पॉइंट भीषण जाम की वजह से 24 घंटे कराहता रहता है.
इसके अलावा रामादेवी गोल चौराहा फ्लाईओवर सहित चार परियोजनाओं के निर्माण को हरी झंडी दिखाई जाएगी. बहुपतीक्षित रिंग रोड और कानपुर-कबरई समानांतर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की घोषणा भी की जा सकती है. भूतल परिवहन मंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 10 बजे संजय वन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से बाबू पुरवा न्यू सेंट्रल पार्क पहुंचकर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पहले नितिन गडकरी को इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास वर्चुअल तरीके से करना था. लेकिन चुनावी बेला को देखते हुए इन विकास कार्यों की राहत के लिए खुद केंद्रीय मंत्री कानपुर में होंगे इन सभी योजनाओं का लाभ उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, आगरा, इटावा, कन्नौज आदि जिलों के लाखों लोगों को भी लाभान्वित करेगा.
इन विकास कार्यों का होगा लोकार्पण
- झकरकटी समानांतर पुल का लोकार्पण,
लागत 108 करोड़,
1.2km, जीटी रोड के जाम से निजात मिलेगी.
- कानपुर अलीगढ़ रोड पर नवीगंज में चौड़ीकरण,
2304 करोड़, 45 किलोमीटर लंबा, जाम से निजात मिलेगी.
- कानपुर अलीगढ़ रोड पर भदरस के आसपास चौड़ीकरण.
2504 करोड, 61 किलोमीटर लंबा, जाम से निजात मिलेगी.
- आगरा इटावा बाईपास राजमार्ग 2.
3490 करोड, 124 किलोमीटर लंबा, जाम से निजात मिलेगी और वही प्रदूषण में भी कमी आएगी.
इन विकास कार्यों की करेंगे शुरुआत
- कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे.
4700 करोड़ की लागत से बनने वाले 63 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे से कानपुर और लखनऊ की दूरी बेहद कम हो जाएगी. इससे उन्नाव और लखनऊ को लाभ मिलेगा.
- रामादेवी से गोल चौराहा तक एलिवेटेड पुल.
1000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की लंबाई 10 किलोमीटर होगी जीटी रोड पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.
- हरदोई से कन्नौज तक हाईवे की मरम्मत.
17 करोड़ की लागत से बनने वाला यह योजना 22 किलोमीटर लंबी है हरदोई कन्नौज और सीतापुर को इससे लाभ मिलेगा.
- सीतापुर से कुरैन तक एनएच चौड़ीकरण.
506 करोड़ की लागत से 39 किलोमीटर लंबा चौड़ीकरण सीतापुर हरदोई जिले को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- हर रात सपने में आते हैं भगवान श्री कृष्ण और कहते हैं....