Kanpur News: कानपुर में तमाम सहमतियों के बाद अब लंबे समय बाद कानपुर शहर में नए सर्किल रेट पर मुहर लग गई है. सोमवार से ये नई दरें लागू हो गई हैं आज से जो भी रजिस्ट्री होंगी. वो नए दर से करी जाएगी. 9 साल बार शहर की जमीनों के सर्किल रेट निश्चित होकर लागू हुए हैं. आवासीय और घरेलू जमीनों की दरों में वृद्धि कर दी गई है. इन नई दरों की आपत्ति के लिए प्रशासन ने दो महीने का समय दिया आया की जिनको इस बढ़े हुए सर्किल रेट से आपत्ति हो वो प्रशासन को बता सकता है. लेकिन अब सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ये दर लागू कर दी गई हैं.


5 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक दरें बढ़ाई गई हैं, जिसमे आवासीय भूमि , कमर्शियल और शॉप के साथ औद्योगिक भूमि शामिल हैं. कानपुर में सर्किल रेट को बढ़ाने के लिए पिछले दो महीनों से कवायत की जा रही थी. जिसको लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों संग शहर के तमाम लोगों से जोड़ते हुए इस बात का निर्णय लिया गया की रेत में वृद्धि की जाए. इसके लिए अब जिलाधिकारी राकेश सिंह ने अब इस पर मुहर लगा दी है और इन नई दरें को एनआईसी की साइड पर भी प्रेषित कर दिया गया है.


बड़े भूखंडों पर नही मिलेगी अब छूट


बड़े भूखंडों की खरीद पर पहले छूट दी जाती थी, लेकिन इस बार ये छूट खा कर दी गई है. फिर चाहे वो आवासीय हो या कमर्शियल, अब सिर्फ बड़े आवासीय भूखंडों को खरीदने पर ही छूट का लाभ मिलेगा. शहर के कुछ इलाकों की दरों में कमी भी की गई है. जिन क्षेत्रों के सर्किल रेट सबसे ज्यादा माने जाते थे अब उनमें रिवीजन कर उनके दरों में कमी की गई है. जैसे बिरहाना तोड़, सिविल लाइन ,कलक्टर गंज ,स्वरूप नगर जैसे क्षेत्र शामिल हैं. 2000 से लेकर 5000 वर्ग गज की जगह खरीदने पर अब 10 प्रतिशत कम छूट दी जाएगी. पहले ये दर 30 प्रतिशत थी लेकिन अब 20 प्रतिशत की ही छूट का लाभ मिलेगा. 


पहली बार लागू हुई ये व्यवस्था 
अगर कोई शख्स किसी औद्योगिक क्षेत्र के पास कोई आवासीय भूमि ले रहा है अगर वो 50 मीटर के दायरे में है यो उसे 10 प्रतिशत अधिक शुल्क देना होगा और अगर किसी क्षेत्र में एक तरफ कमर्शियल लैंड है और दूसरी ओर कोई आवासीय या घरेलू यूज के लिए लैंड लेता है तो उसे 10 फीसदी शुल्क अधिक देना होगा.


जिन जमीनों की कीमत 35 हजार थी अब उनकी दर 45 हजार कर दी गई है जो 63 हजार की रेंज में आती थी उनकी दर 80 हजार कर दी गई है वहीं जो जमीनों 56 से 58 हजार थी उनको 65 से 75 हजार की श्रेणी में कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Meerut News: कार की बोनट पर केक रखकर पहले पिस्टल से काटा, फिर चलाई दनादन गोलियां, FIR दर्ज