एक्सप्लोरर
Advertisement
Kanpur Omicron Cases: यूपी के कानपुर में भी ओमिक्रोन ने दी दस्तक, ब्रिटेन से लौटीं दो लड़कियों की रिपोर्ट पॉजिटिव
Kanpur Coronavirus News: यूपी के कानपुर में भी ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है. यहां की रहने वाली दो लड़कियों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. दोनों हाल ही में ब्रिटेन से लौटीं हैं.
Kanpur News: यूपी में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी बीच कानपुर में भी ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है. यहां स्वरूप नगर और रतन लाल नगर में रहने वाली लड़कियों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. दोनों हाल ही में ब्रिटेन से लौटी थीं. गाजियाबाद में संक्रमण की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है.
ओमिक्रोन के मामले मिलने के बाद लड़कियों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई गई. एहतियातन दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कानपुर के 16 नए मोहल्लों में कोरोना संक्रमण फैला है. वहीं, अब शहर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 191 हो गई है.
जानिए सरकार की नई गाइडलाइन्स
- राज्य सरकार ने 10वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 6 से 14 जनवरी (मकर संक्रांति) तक के लिए बंद कर दिया है.
- किसी भी जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1000 से अधिक होने पर नाइट कर्फ्यू की अवधि को दो घंटे बढ़ाया जाएगा. यह रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा.
- सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट व सार्वजनिक स्थल 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे.
- शादी समारोह में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं होगी.
- खुले स्थान पर समारोह में ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों की अनुमति होगी.
- नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक होगा. अभी पूरे प्रदेश में यह रात 11 से सुबह 5 बजे तक के लिए लागू है.
- स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, जिम बंद रहेंगे
- सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों, स्मारक, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां में बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
यूपी के संभल में असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, सपा नेताओं को बताया 'दलाल' और सर्टिफाइड...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion