Kanpur Accident News: कानपुर में रविवार सुबह भीषण हादसा हुआ है. तीन डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद तीनों डंपरों में आग लग गई. आग लगने से डंपर धू-धू कर जलने लगे. हादसे में एक शख्स की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई और छह लोग झुलस गए. सड़क पर आग की वजह से वाहन रुकने लगे. ग्रामीणों और राहगीरों ने किसी तरह डंपर से लोगों को बाहर निकाला. डंपर में आग लगने की सूचना रहागीरों ने दमकल विभाग और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसा घाटमपुर कोतवाली के जहांगीराबाद में हुआ. 


तीन डंपरों की आमने-सामने हुई भिड़ंत


घटना के बाद से कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण जाम लग गया. जाम को खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस के जवान लगे रहे. आग की चपेट में आने से मुलायम, दीपेश, प्रदीप, सुशील कुमार, सचिन और एक व्यक्ति झुलस गया. सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पतारा और घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया. हैलट अस्पताल में गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज जारी है.


आग लगने से एक की मौत, छह झुलसे


एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. घटना के बाद जाम की स्थिति पर काबू पाने के लिए क्षतिग्रस्त डंपरों को सड़क से हटवाया गया. मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. चश्मदीदों ने बताया कि कंडक्टर को बचाने की कोशिश नाकाम हो गई. डंपर के केबिन में कंडक्टर चीखता रहा. लोगों के पहुंचने तक आग की लपटें तेज हो गई थीं. इसलिए बचाया नहीं जा सका. सूचना के बाद परिजन अस्पताल रवाना हो चुके हैं. 


UP News: अब सहारनपुर के इस मंदिर में ड्रेस कोड लागू, श्रद्धालुओं के लिए एडवायजरी जारी, जानें क्या है नया नियम