Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सुशासन का दम भरने वाली खाकी अपने दावों और कार्यशैली में फेल नजर आ रही है. प्रदेश सरकार महिला अपराध पर अंकुश लगाने का दम भरती है, सीएम महिला से छेड़छाड़ करने वाले को अगले चौराहे पर ढे़र करने की बात करते है लेकिन कानपुर देहात न तो महिला सुरक्षा कर पा रही है और न ही खुद खाकी की. कानपुर देहात में दबंगों ने थाने में घुसकर पुलिस पर पथराव कर घायल कर दिया. 


दरअसल थाने के पास रहने वाले पेशे से वकील साहब के बच्चे अपने छत पर शाम को खेल रहे थे. इस दौरान घर के सामने बनी बस्ती के कुछ दबंग लड़कों ने वकील की बेटियों से अश्लील हरकते करना शुरू कर दी. इसकी जानकारी बेटियों ने अपने पिता को दिया. वहीं पिता ने बस्ती में जाकर इस अश्लील हरकतों का विरोध किया. दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद थे की उन्होंने वकील साहब को ही पीटना शुरू कर दिया. वकील साहब किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने में घुस गए.  दबंगों ने अंदर थाने में घुसकर वकील के साथ-साथ मौजूद पुलिस पर भी पत्थर बाजी शुरू कर दी. दबंग 50 से अधिक संख्या में थे. 


लगभग 20 लड़कों को किया गया गिरफ्तार 


वहीं पत्थराव के कारण थाने में मौजूद महिला दरोगा समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए लेकिन किसी भी पुलिस वाले में इतनी हिम्मत नही हुई की वो इन दबंगों को सबक सिखा सके. घायल पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी, पुलिस के भारी भरकम फोर्स के साथ दबंगों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल 5 थानों की फोर्स ने मोर्चा संभालते हुए बस्ती के लगभग 20 लड़कों को गिरफ्तार किया है. वहीं बाकी दबंगों की तलाश में टीम भी दबिश दे रहें हैं.

इस घटना के बाबत पीड़ित वकील ने बताया कि उसके बच्चे छत पर खेल रहे थे, तभी बस्ती के कुछ लड़के बेटियों से अश्लील हरकत करने लगे. जिसकी सूचना पुलिस को दी और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो 40 से 50 लोगों ने उनको पीटा और थाने में भी पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना पर पुलिस का कहना है कि वकील साहब की बेटी जब छत पर थी तो कुछ लड़कों ने अश्लील हरकते की.  इसका विरोध करने पर लोगों ने मारपीट की और पुलिस पर भी पत्थर बाजी कर दी. घटने को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं इन घटना के बाद बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जिस पुलिस पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है जब वो ही महफूज नहीं है तो भला जनता का क्या होगा.


ये भी पढ़े: Delhi Crime: सिगरेट पी रहे 2 छात्रों ने पोल खुलने के डर से आठवीं के स्टूडेंट पर पत्थरों से किया वार, हुई मौत