Kanpur News: कानपुर में नेशनल हाईवे पर पलटी टूरिस्ट बस, 11 लोग घायल, पुलिस ने किया रेस्क्यू
UP News: सूरत से कानपुर जा रही टूरिस्ट बस ओवरलोड के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक दर्जन सवारियां बुरी तरह से घायल हो गयी. घायलों यात्रियों का राहगीर और पुलिस ने किया रेस्क्यू.
Kanpur National Highway Accident: कानपुर नेशनल हाइवे पर टूरिस्ट बस के पलटने से कोहराम मच गया दरअसल सूरत से कानपुर जा रही बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमे बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गया. ये हादसा सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है. हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर घायल हो गई, और लगभग एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आई है.जिन्हे राहगीरों ने मौके पर राहत कार्य कर बस से घायल अवस्था में बाहर निकाला. हाईवे पर बस पलटने से कई यात्री बुरी तरह से गाड़ी में ही फंस गई थी.
जिसको पुलिस और प्रशासन की टीम ने क्रेन की सहायता से पहले बस को सीधा किया और फिर उसमे फसी सवारियां बाहर निकल कर अस्पताल पहुंचाया. वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन पर्या ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से सुबह अस्पताल लाया गया था. जिसमे कई लोग गंभीर घायल थे. जिनका उपचार किया जा रहा है, और यात्रियों को मामूली चोटों के चलते सीएससी में उपचार के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने किया घायलों को रेस्क्यू
हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस और प्रशासन की टीम को लगाई तो मौके पर कुछ ही देर में एनएचएआई और पुलिस टीम ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया. जिसके चलते बस में बैठी सवारियों ने बस के ओवरलोड होने की बात बतायी है, और बताया की बस की छत पर ओवरलोड समान की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं हादसे में घायल यात्रियों को आई गंभीर चोटों में बहुत से यात्रियों के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया तो कुछ यात्रियों के हांथ भी कट गए. जिनका कानपुर देहात जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
ओवरलोड बनी हादसे की वजह
वहीं अभी तक जिले से परिवहन और यातायात विभाग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. यात्रियों के मुताबिक बस ओवरलोड सामान से भरी थी. और इसी के चलते हादसा हुआ है. वहीं जनपद में टूरिस्ट बसों के कम होने से एक शहर से दूसरे शहर बसों के माध्यम से टैक्स बचाने के लिए माल बस से शहर से दूसरे शहर भेजा जाता है. लेकिन अधिकारियों की नजर बसों पर नहीं पड़ रही है और इसी तरह से हादसे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Gonda Encounter News: गोंडा मे दिनदहाड़े हासिए दिखाकर बैंक में लाखों की लूट, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार