Kanpur News: हापुड़ की कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरातफरी का महौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है. इस घटना में 12 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मैजूद हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई आठ मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए. सीएम योगी ने कहा, 'मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.' सीएम योगी ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए हैं.


पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार ने दी ये जानकारी


मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि राहत कार्य में तेजी लाई गई है और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ गईं. पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया और कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला. पुलिस के अनुसार, हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी (औद्योगिक क्षेत्र) में शनिवार को सीएनजी पंप के पीछे कृष्णा ऑर्गेनिक कंपनी में बॉयलर फट गया, जिससे वहां आग लग गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गये.


सीएम योगी ने कही ये बात


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर घटना पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने और परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं. हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि राहत कार्य में तेजी लाई गई है. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है.


ये भी पढ़ें- 


Kanpur Violence: कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी गिरफ्तार, अबतक 36 लोगों की हो चुकी है पहचान


UP By-Election 2022: रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा सीट पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, जानिए किसे मिला टिकट