Kanpur News: कानपुर में एसएनएके (SNK) पान मसाला फैक्ट्री में काम करने वाले युवक को छह महीने से वेतन नहीं मिल रहा था. जब उसने अपना बकाया पैसा मांगा, तो उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच की गई. एफआईआर के मुताबिक युवक के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक के इशारे पर ठेकेदार और उसके साथियों ने पहले कर्मचारी को उसी के किराए के मकान में शराब पिलाई, इसके बाद उसे बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से फेंक दिया. पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात पर हत्या की धारा में केस दर्ज किया है.
मूलरूप से कन्नौज का रहने वाला 22 वर्षीय युवक कौशल, 15,000 प्रति माह के वेतन में पनकी औधोगिक क्षेत्र अंतर्गत SNK पान मसाला फैक्टरी में काम करता था. कौशल फैक्ट्री से ही थोड़ी दूर स्थित नौरैयाखेड़ा स्थित एक बिल्डिंग में किराये पर रह रहा था. आरोप है कि कौशल को ठेकेदार नीटू और फैक्ट्री मालिक गुड्डू पिछले 6 महीने से वेतन नहीं दे रहे थे. कौशल ने जब पैसे मांगे तो उसके साथ मारपीट की थी, इससे आहत होकर कौशल कन्नौज स्थित अपने घर लौट आया था. कुछ दिन गांव में रुकने के बाद कौशल दोबारा फैक्ट्री में काम करने लिए गया था.
आरोप है कि बीती 7 जून की रात फैक्ट्री मालिक गुड्डू के इशारे पर ठेकेदार नीटू और मकान मालिक राजेश ठाकुर व एक अन्य व्यक्ति ने कौशल को शराब पिलाई फिर उसके साथ जमकर मारपीट और फिर तीसरी मंजिल से फेंक दिया. परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो सभी कन्नौज से कानपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. बीते 14 जून को कौशल के पिता ने थाना गोविन्द नगर में हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह का कहना है कि सीताराम की तहरीर पर गोविंद नगर थाने में 14 जून को तहरीर दी गई थी. उनकी तहरीर पर 302 और 120 बी की धाराओं में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.