UP: सतह पर आई बीजेपी नेताओं की कलह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं 'पर्सनल' तस्वीरें
कानपुर बीजेपी अपने नेताओं की लड़ाई में ऐसा उलझी है कि विपक्षी नेताओं की जरूरत ही नजर नहीं आ रही है. पार्टी के नेताओं के चाल चरित्र और चेहरे की चर्चा गली, कूचे में हो रही है. पार्टी की कलह सबके सामने आ गई है.
![UP: सतह पर आई बीजेपी नेताओं की कलह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं 'पर्सनल' तस्वीरें kanpur Personal photos viral on social media discord of BJP leaders cames in front ann UP: सतह पर आई बीजेपी नेताओं की कलह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं 'पर्सनल' तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/433b379954d5e2a7bb210632a357bdbd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीजेपी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के अंदर मची कलह सतह पर आ चुकी है. दो धड़ों में बंटी बीजेपी के नेता एक दूसरे की टांग खिंचाई में इतने मशगूल हो चुके हैं कि बेहद पर्सनल फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कराए जा रहे हैं. इससे बीजेपी को आने वाले चुनावों में बड़ा नुकसान भी हो सकता है.
विपक्षी नेताओं की जरूरत ही नहीं
आजकल कानपुर बीजेपी अपने नेताओं की लड़ाई में ऐसा उलझी है कि विपक्षी नेताओं की जरूरत ही नजर नहीं आ रही है. पार्टी के नेताओं के चाल चरित्र और चेहरे की चर्चा गली, कूचे में हो रही है. पार्टी की कलह सबके सामने आ गई है. चाहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस गिरफ्त से अपराधियों की तरह छुड़ा ले जाने का मामला हो या फिर बेहद निजी फोटो को वायरल करने का मामला. एक दूसरे पर कीचड़ उछालने की पॉलिटिक्स में लोकल नेता पूरी तरह व्यस्त हैं.
बीजेपी नेता ने बताया साजिश
बीजेपी के जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया के बाद अब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्य्क्ष विकास दुबे की बार गर्ल के साथ अश्लील फोटो वायरल हुई है. फोटो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. बताया गया है कि विकास दुबे दो साल पहले नेपाल टूर पर गए थे और वायरल कथित तस्वीर वहीं खींची गई थी. विकास के साथ कथित तस्वीर में नजर आ रही युवती बार गर्ल बताई जा रही है. भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष की आपत्तिजनक फोटो सामने आने के बाद एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. हालांकि, विकास दुबे इसे विरोधियों की साजिश बता रहे हैं. उनका कहना है कि बदनाम करने की नीयत से फोटो को वायरल किया गया है.
करेंगे मानहानि का मुकदमा
भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे की मानें तो उनकी एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो वायरल की गई है और कुछ विरोधी लोग जानबूझकर ऐसी फोटो वायरल कर रहे हैं. वो बीजेपी के 20 साल पुराने कार्यकर्ता हैं और डरने वाले नहीं हैं. फोटो की फोरेंसिक जांच होनी चाहिए, यदि बिना किसी जांच के किसी ने फोटो डाली है तो मैं उसके ऊपर मानहानि का मुकदमा करूंगा.
सतह पर आ चुकी है कलह
विकास दुबे की पार्टी संगठन में जबर्दस्त पकड़ है. विकास दुबे और भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाद्यक्ष संदीप ठाकुर दोस्त हैं. विकास दुबे जब 2018 में भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए गए तो विकास ने संदीप ठाकुर को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया था. इसके बाद बीजेपी में दो गुट बन चुके हैं. एक गुट विकास दुबे और संदीप ठाकुर का है तो वहीं दूसरा गुट दक्षिण जिलामंत्री रहे नारायण सिंह भदौरिया का. दोनों के गुट एक-दूसरे की पोल खोलने में जुटे रहते हैं. आरोप ये भी है कि संदीप ठाकुर ने ही नारायण सिंह भदौरिया की जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह की मौजूदगी की बात की मुखबिरी करवाई थी. जिसके बाद से चाल चरित्र और चेहरे का दावा करने वाली पार्टी की कलह सतह पर आ चुकी है.
ये भी पढ़ें:
बीजेपी ने रुठों को मनाने की कवायद शुरू की, सीएम योगी की मौजूदगी में गृह मंत्री से मिलने अनुप्रिया पटेल पहुंची
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)