UP News: कानपुर(Kanpur)-झांसी रूट पर ट्रैक पार करते वक्त एक पिकअप लोडर, ट्रेन (Train-Pickup Collision) से टकरा गया जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए. इस घटना में पिकअप में सवार दो लोगों को दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में कुछ और लोग घायल हो गए हैं. क्षेत्रीय पुलिस और आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पिकअप में सवार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.


हादसे के बाद कानपुर-झांसी रेलवे ट्रैक बाधित रहा.


रेलवे अधिकारियों ने सूचना पर पहुंचकर घटनास्थल पर इस हादसे का जायजा लिया. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पिकअप लोडर ट्रेन से टकरा गया. हादसा सुबह 4 बजे हुआ, जब झांसी की तरफ जा रही 22467 गांधीनगर सुपर फास्ट वीकली क्रॉसिंग से गुजर रही थी. ट्रेन से टकराने के बाद पिकअप आगे खड़े रेलवे पोल से भी टकरा गया. इसके चलते रेलवे की विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कृष्णा और विष्णु नाम के व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे के चलते सुबह 4 बजे से सुबह 7 बजे तक ट्रेन यातायात बाधित रहा. घटना की सूचना पर पहुंचे झांसी रेंज के डीआरएम ने जांच पड़ताल की.  ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया.


बैरिकेड लगाए जाने के बाद भी ट्रैक पार कर रहा था पिकअप लोडर

घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के डीआरएम आशुतोष ने बताया कि एक बड़ा हादसा हुआ है जिससे रेलवे ट्रैक को पार करते समय एक पिकअप के परखच्चे उड़ गए हैं. है हादसे में ट्रेन की बोगी में भी थोड़ी बहुत क्षतिग्रस्त हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर देहात एसपी सुनीति और पुलिस महकमे के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. अधिकारियों ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि बैरिकेडिंग लगाने के बाद भी पिकअप कैसे रेलवे ट्रैक पर आई और वह ट्रेन से टकरा गई.


ये भी पढ़ें -


Auraiya News: औरैया में दहेज में मिली बाइक बनी काल, घर ले जाते हुए अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत