Kanpur Pigeon Letter: कानपुर (Kanpur) बिधनू थाना क्षेत्र के कठारा गांव में एक किसान के घर के बाहर एक कबूतर खून से सनी हुई उर्दू में लिखा खत लेकर पहुंच गया. जिसपर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. खत कबूतर के गले में लटका हुआ था. ग्रामीणों ने उर्दू समझने की कोशिश की जब कुछ समझ नहीं आया तो पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले कबूतर को उड़ा दिया, लेकिन फिर कबूतर वहीं लौट आया जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई.


कठारा गांव निवासी किसान धर्मेंद्र कुशवाह के यहां गुरुवार सुबह एक कबूतर बैठा दिखाई दिया. जिसके गले में एक धागे में एक कागज का टुकड़ा बंधा देखा तो धर्मेंद्र ने पड़ोसियों को बताया और ग्रामीणों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और उसके गले में बंधे धागे से लटका कागज निकाल कर पढ़ा तो उसमे उर्दू में लिखा हुआ उन्हें समझ नहीं आया. जिसपर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. 


पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
चिट्ठी में वर्गाकार भाग के बीच सात पंक्तियों में उर्दू या अरबी में कुछ लिखा हुआ है.वही चिट्ठी के दूसरी ओर खून लगा हुआ था जो चर्चा का विषय बन गया. ग्रामीणों ने कबूतर को एक पिंजरे में कैद करके पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चिट्ठी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है. एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले कबूतर को उड़ा दिया, लेकिन फिर कबूतर वहीं लौट आया और पुलिस उसे अपने साथ ले गई. एसीपी ने आगे बताया कि  गले में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं है बल्कि वो ताबीज है. 


यह भी पढ़ें:- 


Lok Sabha Elections 2024: यूपी में BJP के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं ये 18 सीटें, जरा सा बदलाव बिगाड़ देगा पूरा समीकरण