UP Politics: कानपुर के मेहरबान सिंह का पुरवा को सपा किला माना जाता रहा है. चौधरी हरमोहन सिंह और चौधरी राम गोपाल सिंह ने इस इलाके में समाजवाद को पाला पोसा है. चौधरी हरमोहन सिंह ने ग्राम सभा से लेकर राज्यसभा (Rajyasabha) तक का सफर तय किया और मुलायम सिंह (Mulayam Singh) के पीछे खड़े होकर सपा को प्रदेश में शीर्ष तक ले जाने का काम किया. लेकिन पिछले कुछ समय से सपा का ये किला दरकता दिख रहा है और यहां भगवा सेंधमारी की तैयारी हो चुकी है. यूपी विधानसभा 2022 चुनाव से पहले हरमोहन सिंह के बेटे मोहित यादव ने बीजेपी (PM Modi) ज्वाइन कर ली. 25 जुलाई को चौधरी हरमोहन सिंह की 10 वीं पुण्यतिथि है. ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) खुद कानपुर आ रहे हैं. 


चौधरी हरमोहन की पुण्यतिथि में पीएम होंगे शामिल
सपा के गढ़ के रूप में चर्चित चौधरी हरमोहन सिंह यादव के परिवार को बीजेपी मय करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. ऐसे में चौधरी हरमोहन सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर मेहरबान सिंह का पुरवा में होने वाले आयोजन में पीएम मोदी के हिस्सा लेने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि इसी दौरान कुछ दिनों पहले सपा के कोटे से राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल पूरा करने वाले चौधरी हरमोहन सिंह के पुत्र चौधरी सुखराम सिंह यादव भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि सुखराम सिंह अभी जल्दबाज़ी में नहीं दिख रहे. 


सपा के गढ़ में सेंध की तैयारी
बात सिर्फ इतनी नहीं है बीजेपी पीएम की इस मौके मौजूदगी से यादव समाज को बड़ा संदेश देना चाहती है. दरअसल चौधरी हरमोहन सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के मित्र और सहयोगी रहे हैं. मुलायम और चौधरी परिवार के बीच ऐसी निकटता थी कि 2 साल पहले तक चौधरी परिवार के हर कार्यक्रम में मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में आते रहे. लेकिन केंद्र और प्रदेश में बीजेपी के आने के बाद चौधरी परिवार की अवहेलना के आरोपों के बीच परिवार की सियासत के सुर बदल गए. 


बीजेपी में शामिल हुए चौधरी सुखराम के बेटे


यूपी विधानसभा चुनाव से पहले चौधरी सुखराम के बेटे मोहित यादव भाजपा में शामिल हो गए हालांकि सुखराम सिंह यादव लगातार मुलायम सिंह यादव के साथ रहने की बात करते रहे लेकिन अब स्थितियां साफ हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में सुखराम सिंह भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इस बहाने बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यादव के गढ़ इटावा, औरैया और कन्नौज, फर्रुखाबाद के यादव वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी करने की कोशिश को अंजाम देने की तैयारी में है. 
Kanwar Yatra 2022: जेवर, अलीगढ़ और मथुरा जाने वाले कांवड़ियों की बढ़ी मुसीबतें, 10 KM की अतिरिक्त दूरी करनी होगी तय


बीजेपी से बढ़ रही हैं नजदीकियां
मोदी समाजवादी आंदोलन के पुरोधा रहे चौधरी हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि (25 जुलाई) पर मेहरबान सिंह का पुरवा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सभा भी संबोधित करेंगे. जानकरों की माने तो मोदी यहां पर चौधरी हरमोहन सिंह और उनके परिवार की समाज और राजनीति में योगदान पर चर्चा करेंगे. चौधरी हरमोहन परिवार की बीजेपी के दिग्गजों से नजदीकियों की कड़ी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बताए जाते हैं. परिवार के मुलायम सिंह यादव से मधुर संबंध जगजाहिर हैं पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से तल्खी के चलते बीजेपी से उनकी नजदीकियां बढ़ती गईं. राज्यसभा सदस्य पद इसी महीने रिटायर हुए चौधरी सुखराम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री के आगमन की पुष्टि की है. 


चौधरी सुखराम सिंह ने कहा कि चौधरी हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था. पूर्व सांसद सुखराम के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय से उनके पास फोन आया था जिसमें पीएम के आने की बात कही गयी थी. उनका कहना है कि फिलहाल तो पीएम का आना लगभग तय है. मौसम खराब होने की सूरत उनके मुताबिक जनमानस को मोदी वर्चुअल संबोधन की कर सकते हैं.  


ये भी पढ़ें-