Lok Sabha Election 2024: कानपुर की धरती पर 4 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के लिए बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. मोदी के रोड शो की शुरुआत खास मंत्र से शुरू की जाएगी. जिसके लिए पुरोहितों की एक मंडली नगर आगमन पर रोड शो से पहले श्री राम ,जय राम, जय जय राम वाले सात शब्दों के मंत्र के उच्चारण से इस चुनाव प्रचार को हरी झंडी देंगे.
पीएम मोदी के रोड शो के लिए शहर बीजेपी कमेटी ने अलग-अलग ब्लॉक वार मोदी के रोड शो को अलग अंदाज देने की तैयारी की है. कानपुर चकेरी एयरपोर्ट पर जैसे ही मोदी पहुंचकर कानपुर की सरजमीं पर पैर रखेंगे. वैसे ही मंत्र उच्चारण के साथ उनका स्वागत किया जाएगा. इसके लिए लगभग 11 पुरोहित इन मंत्रों का उच्चारण कर मोदी के रोड शो की शुभ संकेत देंगे. जिसके बाद बीजेपी का चुनावी प्रचार रोड शो के माध्यम से शुरू होगा. वहीं इसके बाद एक ब्लॉक में शंखनाद की व्यवस्था की गई है. जिसमे कुछ लोग मोदी के रोड शो के दौरान सड़क पर उच्च स्वर में शंखनाद कर माहौल को बनाएंगे.
गंगा जल के साथ पुष्प वर्षा भी होगी
जैसे ही ये काफिला आगे की ओर बढ़ेगा तो वहां अक्षत के छिड़काव के साथ गंगा जल से भी कुछ लोग मोदी की राह में छिड़काव करेंगे. मोदी के इस रोड शो को नया रंग और अलग अंदाज से प्रतीत करने की तैयारी है तो वहीं सड़क पर एक मंच पर कुछ बच्चे कत्थक कर उन्हे मंच से सम्मान समर्पित करेंगे. मोदी का रोड शो जैसे आगे बढ़ता जाएगा, वैसे ही पुष्प वर्षा सड़क के किनारे बने ब्लॉक में खड़े लोगों के बीच से की जाएगी.
40 ब्लॉक में 80 हजार लोग होंगे खड़े
पूरे रोड शो के दौरान 40 ब्लॉक बनाए गए है. जिसमे लगभग 2000 लोग एक साथ खड़े हो सकते है. ऐसे 40 ब्लॉक में 80 हजार लोगों के खड़े होने की रूपरेखा तैयार की गई है. जो सड़कों के दोनो ओर बने ब्लॉक में खड़े होंगे. इसके साथ ही फाइन आर्ट्स के कलाकार अपनी प्रतिभा और आर्ट से बान कलाकृतियों से पीएम को समर्पित संदेश देंगे.पीएम के रोड शो को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और अब इंतजार 4 मई का है. जब पीएम कानपुर पहुंचकर चौथे चरण का चुनावी बिगुल फूकेंगे.
ये भी पढ़ें: रायबरेली में नामांकन के बीच नारेबाजी, 'जय श्री राम' 'राहुल गांधी वापस जाओ' के लगे नारे