UP Police: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके गैंग के साथियों के खिलाफ कानपुर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई. शुक्रवार को उनकी करीब 20 करोड़ की हिलाल कंपाउंड को सील किया गया था. अब 11 फरवरी को कानपुर पुलिस ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मछली वाला हाता पहुंची. यहां शौकत अली जो इरफान सोलंकी के गैंग का सक्रिय सदस्य है, उसके बेटे अशरफ अली उर्फ शेखू द्वारा बनाई गई 5 मंजिला बिल्डिंग को सील किया गया.


दोपहर करीब 12.30 बजे भारी पुलिस कई थानों की फोर्स को साथ सरकारी प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए मछली वाला हाता पहुंची. कानपुर में ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मछली वाले हाते में विधायक इरफान सोलंकी के साथी शौकत अली की 5 मंजिला बिल्डिंग को पुलिस ने सील कर दिया. इस बिल्डिंग में 5 फ्लैट बने हुए हैं, जिनकी कीमत पुलिस के द्वारा करीब 3 करोड़ रुपए बताया गया. पुलिस ने आज फिर मछली वाला हाता इलाके में पहुंच कर मुनादी करते हुए, ऐलान किया कि इस बिल्डिंग को सील करते हुए राज्य सरकार में निहित किया जा रहा है.


25 करोड़ की कार्रवाई की जा चुकी है


पुलिस की टीम भारी बंदोबस्त के साथ मौके पर पहुंची. यहां दो परिवार रहते हुए मिले, लेकिन पुलिस कर्मियों का कहना था कि लगातार नोटिस देने के बाद भी कोई रजिस्ट्री लेकर सामने नहीं आया. हालांकि यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि इस बिल्डिंग में दो दिन पहले ही जेल से छूटे शौकत अली के बेटे अशरफ अली ने दो फ्लैट की रजिस्ट्री कर दी. दो दिन पहले ही हाशिम अली और दूसरी रजिस्ट्री मोहमद तहसीम को की गई. दोनों परिवार बिल्डिंग में रहने आ गए थे, लेकिन पुलिस ने दोनों रजिस्ट्री को मानने से मना कर दिया और बिल्डिंग को खाली करा कर उसे सील कर दी.


कानपुर पुलिस के मुताबिक इरफान सोलंकी के गैंग ने अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अपराध करते हुए अर्जित की. शुक्रवार और शनिवार की कार्रवाई को मिलाकर कुल 25 करोड़ की कार्रवाई अब तक की जा चुकी है. आने वाले दिनों में पुलिस द्वारा ये कार्रवाई और तेज होने जा रही है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव के दावे से अलग कहानी बयां कर रही राम गोपाल यादव की ये तस्वीर, जानिए वजह