Preparation for Eid, Parshuram Jayanti : यूपी में मंगलवार को ईद (Eid) का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. कानपुर में भी ईद की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन और पुलिस (Kanpur Police) ने इस दिन पढ़ने वाली परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti 2022) और अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) को लेकर भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बाबत सभी पक्षों के धर्मगुरुओं से बातचीत कर सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने को लेकर अपील की गई है. आईए आपको बताते हैं कि मंगलवार को एक साथ तीन त्योहारों को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की क्या तैयारियां हैं. 


कानपुर प्रशासन ने पहले से की तैयारियां


मंगलवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ देशभर में ईद मनाई जाएगी. इसी दिन अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के पावन पर्व भी मनाए जाएंगे. जिला प्रशासन और पुलिस (District And Police Administration) के लिए ये दिन काफी चुनौती भरा है, क्योंकि एक साथ पड़ रहे तीन त्योहारों के मद्देनजर इंतजामों में काफी ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. ऐसे में कानपुर में भी ईद की नमाज को लेकर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्णतया पालन करवाने की पुरजोर कोशिश की गई हैं. बजरिया स्थित बड़ी ईदगाह में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ईदगाह कमेटी (Eidgah Committee Kanpur) के साथ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में नमाज अदा करने की तैयारियां करते दिखे. 


Prayagraj News: प्रयागराज में Free Ration Scheme से गायब हुआ तेल, चना और नमक, जानिए- आखिर क्या है इसकी वजह?


धर्मगुरुओं के साथ की बातचीत
जिला प्रशासन का कहना है कि शासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पहले से ही सभी धर्म गुरुओं से और पीस कमेटी के साथ बैठकर दिशा निर्देश स्पष्ट कर दिए गए हैं. अधिकारी फील्ड पर रहेंगे और ईद की नमाज को शांतिपूर्वक उत्साह के साथ मनवाने के लिए पूरी देखरेख भी करेंगे. इस बीच पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहले से ही किसी भी विवाद को टालने के लिए सभी को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं. किसी नई परंपरा को किसी भी हाल में नहीं पड़ने दिया जाएगा. ऐसे में सभी अपनी जिम्मेदारी का पालन जरूर करते दिखेंगे. 


डेढ़ लाख लोग पढ़ेंगे नमाज
नगर निगम जलकल, कानपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर मंगलवार के दिन पढ़ने वाले इन तीनों पर्वों के लिए बखूबी तैयारी कर ली है. सभी विभागों की कोशिश भी है शांतिपूर्ण तरीके से सभी अपना त्यौहार मनाएं और शासन के निर्देशों का पालन कराया जाए. बड़ी ईदगाह में करीब डेढ़ लाख लोग सुबह 8:30 बजे नमाज अदा करेंगे, ऐसे में 5 पॉइंट पर ट्रैफिक का डायवर्सन भी किया गया है ताकि नमाजियों को किसी भी तरह की परेशानी पेश ना आए और कोई भी विवाद उत्पन्न ना हो. 


ये भी पढ़ें- 


Bahraich News: देवीपाटन मंडल की महिला अधिकारी का नशे में धुत वीडियो वायरल, पुलिस को दिखा रही थीं ओहदे की धौंस