कानपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कानपुर पुलिस प्रशासन की तरफ से सराहनीय काम किया गया है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर 16 बेड के कोविड अस्पताल को तैयार किया. अस्पताल के इंचार्ज ने बताया कि, "पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम लोगों की सुविधाओं के लिए इस 16 बेड के अस्पताल को तैयार किया गया है, यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं."


तैयारा होगी सूची 
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों, सुरक्षा कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ की जिलावार सूची तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. सूची में वो लोग शामिल होंगे जो हाल ही में कोरोना महामारी से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं और अपनी सेवाएं देने को इच्छुक हैं. सीएम ने आवश्यक होने पर इन लोगों को अस्पतालों में तैनात करने का निर्देश दिया है. 


टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियां तेज
कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. यूपी सरकार ने एक मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया गया है. Covishield की 50 लाख डोज और Covaxin की 50 लाख डोज का ऑर्डर दिया है. इसके अलावा केंद्र सरकार भी उत्तर प्रदेश को वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराएगी. सीएम ने बताया था कि वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है.


ये भी पढ़ें: 


कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान, बोले- बेकाबू हो रहे हालातों के लिए सरकार की नीतियां हैं जिम्मेदार 


सीएम योगी का सख्त निर्देश, यूपी में अंतिम संस्कार पर शुल्क नहीं, धार्मिक मान्यताओं का होगा पालन