Kanpur Encounter News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी यूपी के हर माफिया और बदमाश का खात्मा और अपराध एक जड़े कमजोर करने की बात करते हैं. वहीं सूबे की पुलिस भी इसी आधार पर बदमाशों के एक बार खत्म करने की कवायत कर रहे है. लेकिन कानपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हो रही आए दिन मुठभेड़ अब कई सवाल खड़े कर रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और बदमाश को घेर लिया बदमाश ने गोली चलाई तो जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गोली चलाई. जिससे आरोपी के पैर में गोली मार दी गई. 


कभी सर्विलांस टीम ,कभी मुखबिर की सूचना ,कभी बदमाश का मूवमेंट यहां तक तो पुलिस की बदमाश को ट्रैकिंग की कहानी समझ आती है. लेकिन पुलिस टीम को देख भागते बदमाश ने पुलिस पर चली गोली जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लगी और घायल हो गया. ऐसा ही एक बार फिर कानपुर के  जांबाज पुलिस वालों ने बिल्हौर में एक बदमाश को मुखबिर की सूचना पर घेर लिया और फिर बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. 


मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
कानपुर पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार बदमाशों के साथ मुठभेड़ कर रही है. बिल्हौर पुलिस को मुखबिर की एक सूचना मिली थी कि एक बदमाश जिसका नाम सिकंदरा उर्फ कल्लन है. किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से क्षेत्र में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और बदमाश की घेराबंदी कर दी. जिसके बाद बदमाश सिकंदर ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.


25 हजार का इनामिया था आरोपी
पुलिस अधिकारियों ने बदमाश पर जवाबी कार्रवाई कर दी और पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी. वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस उपायुक्त विजेंद्र द्विवेदी ने कहां है कि बदमाश सिकंदर 25 हजार का इनामिया भी था. इसके ऊपर कई गंभीर मुकदमे भी हैं. जिसके चलते पुलिस को इसकी तलाश थी, जो आज मुखबिर की सूचना पर पकड़ में आया है. वहीं उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur University: DDU में आज से यूजी-पीजी की प्रवेश परीक्षाएं शुरू, 44 हजार अभ्यर्थियों ने कराया है पंजीकरण