Kanpur Accident: कानपुर (Kanpur) में एक अक्टूबर की देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor Trolley) हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी. जबकि इस हादसे में 20 लोग घायल थे. ये हादसा कानपुर के घाटमपुर इलाके में हुआ था. तब ट्रैक्टर-ट्रॉली पर करीब 50 लोग उन्नाव से मुंडन के बाद वापस लौट रहे थे. अब इस हादसे में फरार ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी के गिरफ्तार होने की जानकारी कानपुर एसपी तेज स्वरूप सिंह ने दी. उन्होंने बताया, "एक अक्टूबर 2022 को भीतरगांव में ट्रैक्टर पलटने की घटना थी जिसमें 26 लोगों की मृत्यु हुई थी. उसमें प्रमुख अभियुक्त ट्रैक्टर चालक फरार था, उसे हिरासत में लिया गया है. चालक ने कबूल किया है कि वह शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहा था."
Pauri News: अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले राकेश टिकैत, सरकार को सलाह देते हुए की ये मांग
थाना प्रभारी हुए थे निलंबित
वहीं हादसे के वक्त ही कानपुर एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था. इसके अलावा तब एसपी ने कहा था कि जांच की जा रही है. किसी और का दोष पाया जाएगा तो कार्रावाई की जाएगी. हालांकि इस घटना में आरोपी ड्राइवर घटना स्थल से ही फरार हो गया था.
दूसरी ओर इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जाहिर किया था. जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगले दिन अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की थी. उन्होंने हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इतनी ही राशि पीएम रिलीफ फंड से भी दिए जाने की बात कही थी. वहीं, प्रशासन ने मृतकों के नाम जारी कर दिए थे. जिसमें मृतकों में बच्चे भी शामिल थे.
हालांकि मृतकों में ज्यादातर महिलाएं थी. मृतकों की पहचान मिथलेश, केशकली, किरन, पारुल, अंजली, राम जानकी,लीलावती, गुड़िया, तारा देवी, अनिता देवी, सान्वी, शिवम, नेहा, मनीषा, उषा, गीता सिंह, रोहित, रवि, जयदेवी, मायावती, सुनीता, सिवानी, फूलमती और रानी के रूप में हुई थी.
ये भी पढ़ें-