Kanpur News: पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, गिरफ्तार आरोपियों के पास से ये सामान बरामद
कानपुर-झांसी हाई-वे पर इस वक्त एक ऐसे गिरोह सक्रिय चल रहा था, जो हाईवे पर खड़े ट्रकों से पेट्रोल और डीजल की चोरी करने का काम कर रहा था. काफी दिनों की मशक्कत के बाद कानपुर पुलिस ने गिरफ्तारी की है.
![Kanpur News: पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, गिरफ्तार आरोपियों के पास से ये सामान बरामद Kanpur Police Arrest Petrol and diesel theft gang busted and find three Guns six cartridges and 246 liters diesel ann Kanpur News: पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, गिरफ्तार आरोपियों के पास से ये सामान बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/04d6366d1c7f454e2ab685eb52e2a7c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: कानपुर (Kanpur)-झांसी (Jhansi) हाई-वे पर इस वक्त एक ऐसे गिरोह सक्रिय चल रहा था, जो हाईवे पर खड़े ट्रकों से पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की चोरी करने का काम कर रहा था. काफी दिनों की मशक्कत के बाद कानपुर पुलिस (Kanpur Police) की टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है.
क्या है मामला?
हाई-वे पर आप ने कई तरह की वारदातों का जिक्र सुना होगा, लेकिन एक ऐसा गिरोह बाहर से आकर दूसरे जनपदों में वारदातों को अंजाम देता जा था है. जी हां, कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने और एसओजी की टीम ने रेकी कर के सात लोगों का ऐसा गैंग गिरफ्तार किया है जो हाईवे पर चल रहे ट्रकों को अपना शिकार बना रहे थे. दरअसल, जो लोडेड ट्रक एक शहर से दूसरे शहर की ओर माल लेकर जाते है वो बीच में हाईवे पर रुक कर आराम करते हैं. उसी वक्त ये गैंग उस खड़े ट्रक से डीजल और पेट्रोल निकालकर रफूचक्कर हो जाते हैं. अगर इस बीच ट्रक ड्राइवर की आंख खुल जाए तो ये गैंग किसी वारदात को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हटते है.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
वहीं पुलिस की बात मानें तो पकड़े गए अभियुक्त मेरठ के रहने वाले हैं. सभी संगीन मामलों में वांक्षित भी हैं. इनके पास से एक ट्रक जोकि बिना नंबर का है. तीन तमंचे, छह कारतूस और 246 लीटर चोरी का डीजल भी पाया गया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की संयुक्त टीम ने इनको भोगनीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. ये चोरी के डीजल को कबरपुर के एक शख्स को कम दामों पर ये डीजल बेच दिया करते थे. ऐसा करते हुए ये लोग लगातार अपराध कर रहे थे. इस बीच इन्हें स्वाट टीम और भोगनीपुर पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से इन्हें गिरफ्तार किया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ते का हक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)