कानपुर पुलिस ने इनामी बदमाश का किया एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली, इलाज जारी
UP News: कानपुर पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने की वजह से अस्पतला में भर्ती कराया गया है. उस पर शहर के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं.
Kanpur News: अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लेने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. कानपुर पुलिस इन दिनों शहर को छावनी में तब्दील कर चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया. पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश के पैर में गोली मार दी जिससे वह लंगड़ा हो गया.
कानपुर पुलिस की गोली का शिकार हुआ है ये शख्स कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि 25 हजार रुपये का इनाम है और इसका अनमोल सिंह है. अनमोल सिंह शहर में कई वारदातों को अंजाम देकर लोगों की नींद हराम कर चुका है. शहर अलग -अलग थानों ने इसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. अनमोल अपनी पहचान छिपाकर लंबे समय तक पुलिस से खुद को बचाए रखा. बीती रात पनकी थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी ये पुलिस के सामने पहुंच गया और पुलिस को देखकर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की गोली लगने से वह घायल हुआ है. बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किया है.
बदमाश को इलाज के बाद भेजा जाएगा
इस मुठभेड़ के बाबत पनकी थाने के प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि संदिग्ध और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चेकिंग की जा रही थी. तभी एक शख्स मोटर साइकिल से आते दिखा. पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगा. जब पुलिस ने उसका पीछे किया तो उसने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाश को उपचार के उपरांत जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Operation Bhedia: बहराइच में भेड़ियों के हमले में 50 घायल, आज भी तीन हुए शिकार, जानें- अभी तक क्या- क्या हुआ?