UP News: कानपुर (Kanpur) पुलिस ने रावतपुर में हुई डकैती की घटना का खुलासा किया है. रावतपुर के केशव पुरम में 17 दिसंबर की रात मोबाइल कारोबारी (Mobile Trader) के परिवार को बंधक बनाकर 14 लाख की डकैती की गई थी. बताया जा रहा है कि लुटेरों ने क्राइम पेट्रोल (Crime Petrol) सीरियल देख कर वारदात को अंजाम दिया था. घटना में शामिल छह बदमाशों ने बचने के लिए हर हथकंडे अपनाए लेकिन पुलिस से वह बच नहीं पाए.


पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने नकाब और दस्ताने पहनकर वारदात को अंजाम दिया था. यहां तक कि घटनास्थल पर मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं किया गया था. हालांकि पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में जो बदमाश कैद हुए उनमें से एक की बड़ी चोटी कैमरे में कैद हो गई और इसी चोटी से पुलिस को अहम सुराग लग गया. मुख्य साजिशकर्ता समेत चार बदमाशों को पकड़ने में कामयाब हुई. पुलिस ने लूट का माल बरामद करने का भी दावा किया है.


पड़ोस की महिला के घर आया करता था आरोपी


दरअसल, पुलिस ने चोटी वाले बदमाश के बारे में जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि एक ऐसा युवक कारोबारी कमलेश शर्मा के पड़ोस में रहने वाली महिला शीला के यहां आता था. इसके बाद पुलिस ने उसका नंबर जुटाकर सर्विलांस पर लगाया. मंगलवार रात को यह नंबर कल्याणपुर में दलहन रोड पर सक्रिय मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार तीन आरोपियों को पकड़ लिया. इनमें चोटी बांधने वाला मुख्य आरोपी कानपुर देहात के मंगलपुर झींझक निवासी सागर उर्फ अभिषेक भी है. इसके अलावा सरदारपुरा जोगिन डेरा निवासी टुनटुन नाथ, पिंटू और यश ठाकुर उर्फ बाबा को भी पकड़ा गया है. हालांकि इनके साथी धर्मवीर सौरभ और अरुण फरार हैं.


पुलिस ने बरामद किया कैश और सोना


डीसीपी वेस्ट विजय ढुल की मानें तो नकाबपोश बदमाश कमलेश की पत्नी पुष्पा,बेटी आस्था और बेटे अविरल को बंधक बनाकर दो लाख की नकदी और 12 लाख के जेवरात लूट ले गए थे.  डीसीपी के मुताबिक आरोपी 20 से 25 साल की उम्र के हैं. सभी ने 12वीं तक पढ़ाई की है. पुलिस ने इनके पास से एक वैगनआर कार, सोने और चांदी के जेवर, चांदी के 5 बिस्किट एक नारियल काटने का चापड़ और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं.


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand Accidents: सड़क हादसों से भरा रहा साल 2022, पिछले 5 सालों में इस बार हुई ज्यादा मौतें