Kanpur News: बैंक लॉकर्स से आभूषण चोरी होने के मामले में कानपुर पुलिस (Kanpur Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कानपुर पुलिस ने किदवई नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से लॉकर काटकर चोरी हुए जेवर को बरामद करने का दावा किया है. पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी किए गए जेवर बरामद किए गए है. पुलिस के मुताबिक बैंक में लॉकर ठीक करने आए शख्स ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.


कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड की माने तो पिछले दिनों नौबस्ता थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा किदवई नगर शाखा से ग्राहक रमा अवस्थी का लॉकर टूटा मिला था. जिसके बाद जांच पड़ताल करने पर लॉकर ठीक करने वाले रोहित शुक्ला पर ही पुलिस को वारदात करने का शक हुआ था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि लॉकर से उड़ाए गए जेवर उसी के पास हैं. 


पुलिस ने जांच के बाद किया ये खुलासा
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच में सामने आया कि एक निजी कंपनी के जरिए रोहित विभिन्न बैंको के ख़राब लॉकर को ठीक करने का काम करता है. किदवई नगर बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में बुलाए जाने पर वो बैंक गया था, जहां पर उसने लॉकर ठीक करने के साथ दूसरे लॉकर को खोलकर जेवरात चोरी कर लिए. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि जब पकड़े गए रोहित से इस बाबत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया है.


पुलिस कमिश्नर बी पी जोगदंड ने आगे यह भी बताया कि इस मामले में बैंक की भी लापरवाही सामने आई है जिसको लेकर पुलिस ने आरबीआई को पत्र लिखे हैं. इस मौके पर पीड़ित रमा अवस्थी की बेटी श्रद्धा शुक्ला ने पुलिस विभाग को धन्यवाद देते हुए पुलिस जिंदाबाद के बारे भी लगाए. 


यह भी पढ़ें:-


UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयार की रणनीति, इस अभियान के जरिए ओबीसी वोटरों में बढ़ाएगी पैठ