Kanpur News: हांथ में परिचय पत्र और जुबान से खुद को डिप्टी एसपी बताने वाला शख्स कानपुर जिलाधिकारी के कार्यालय में दाखिल हुआ तो हड़कंप मच गया. डीएम के कर्मचारी ने सुना कि जिलाधिकारी से मिलने एक आईपीएस अधिकारी आया हुआ है तो उसने सीधे उस शख्स को जिलाधिकारी के सामने पेश कर दिया. बंदूक का लाइसेंस बनवाने आए व्यक्ति ने जब खुद को डिप्टी एसपी बताया तो जिलाधिकारी को संदेह हुआ. डीएम ने उससे उसका परिचय पत्र मांगा, जिससे सारा खेल स्पष्ट हो गया. डीएम ने उस डिप्टी एसपी को गिरफ्तार करा दिया. पकड़ा गया शख्स डिप्टी एसपी नहीं बल्कि अधिकारी बनकर अपना काम कराने आया था.


जिलाधिकारी का जनता दरबाद चल रहा था, तमाम फरियादी अपनी-अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पास मौजूद थे. तभी धर्मेंद्र शर्मा नाम का शख्स कलेक्ट्रेट में दाखिल हुआ. शख्स ने खुद को डिप्टी एसपी बताया और डीएम से मिलने की बात गार्ड से कही. गार्ड उसे अधिकारी मानकर डीएम के पास ले गया. धर्मेंद्र नाम का शख्स जैसे ही जितेन्द्र प्रताप के सामने पहुंचना तो उसने खुद का परिचय बतौर डिप्टी एसपी के रूप में दिया. जिस पर जिलाधिकारी को धर्मेंद्र की बातों और बंदूक के लाइसेंस बनवाने की बातों पर संदेह हुआ.


पुलिस जुटा रही आरोपी की जानकारी
डीएम ने धर्मेंद्र से उसकी पोस्टिंग के बारे में पूछा कि, वो किस कैडर से हैं उनकी ज्वाइनिंग कहां है. डीएम ने धर्मेंद्र से उसका परिचय पत्र मांगा, जिस पर उसने अपना परिचय पत्र दिखाया. धर्मेंद्र का परिचय पत्र देखकर वह खुद हैरान रह गए. भारत सरकार की मुहर लगे परिचय पत्र में सब कुछ गोलमाल था. सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि धर्मेंद्र ने फर्जी कार्ड बनवा रखा था और लोगों पर रौब झाड़ने के लिए खुद को डिप्टी एसपी बताया था. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि, धर्मेंद्र नाम के शख्स को संदेह होने पर पकड़ा गया. आरोपी शख्स को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस आरोपी व्यक्ति की सारी जानकारी जुटा रही है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग से पहले महाकुंभ में स्नान करने आएगी दिल्ली सरकार की कैबिनेट? सीएम योगी ने दी सलाह