UP Crime News: ओला कैब लूटने वाले बदमाशों को कानपुर की पुलिस ने धर दबोचा है. डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना नौबस्ता हंसपुरम के निवासी विमल बाथम ओला कैब चलाते हैं. रविवार को नौबस्ता से भौंती के लिए एक बुकिंग मिली. बुकिंग मिलने पर विमल सवारी लेने बताए स्थान पर पहुंच गए. पांच युवक ओला की स्विफ्ट डिजायर में बैठकर चले गए. भौंती बाईपास पहुंचने पर ड्राइवर को साइड में कैब खड़ी करने का निर्देश मिला. कैब साइड में रुकने के बाद पांचों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी. मारपीट के बाद कैब ड्राइवर से दो मोबाइल फोन, तीन सौ रुपये कैश और कार लेकर बदमाश फरार हो गए.
ओला बुक कर लूटी कार
पीड़ित ने सचेंडी थाने में घटना की तहरीर दर्ज करवाई. डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया. ह्यूमन इंटेलीजेंस, सीसीटीवी, सर्विलांस की मदद से लुटेरे चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिए गए. लुटेरों की पहचान 19 वर्षीय अनुज गुप्ता, 19 वर्षीय तरूण गौतम, 21 वर्षीय आकाश कुमार दुबे, 23 वर्षीय नुमान खांन, 19 वर्षीय अर्पित शर्मा के रूप में हुई है. जांच टीम ने फतेहपुर से लूटी हुयी स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर लिया है.
24 घंटे में पांच गिरफ्तार
लुटेरे फतेहपुर, लखनऊ और कानपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने लूट के दोनों मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम आर्थिक तंगी के कारण दिया था. आरोपियों का आपराधिक इतिहास संज्ञान में नहीं आया है. चार लड़के दसवीं पास हैं और एक बीकॉम की पढ़ाई कर चुका है. डीसीपी ने 24 घंटे में लूटपाट का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है.
Sitapur News: सीतापुर में चीनी मिल में विस्फोट से 3 लोगों की मौत, सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख