Kanpur Police News: कानपुर पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल कानपुर दौरे के दौरान हंगामा करने की साजिश रचने के आरोप में समाजवादी पार्टी से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. कल कानपुर में पीएम मोदी मेट्रो का उदघाटन करने पहुंचे थे. जहां मोदी की रैली थी उससे करीब पांच किलोमीटर दूर बीजेपी का झंडा और बैनर लगी गाड़ी में तोडफोड़ की गई. ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े एक नेता ने अपनी गाड़ी में बीजेपी का झंडा बैनर लगाया और फिर अपने समर्थकों से उसपर हमले करवाये.


आरोपी नेता को गिरफ्तार किया गया है
मोदी की रैली से ठीक पहले उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ताकि मोदी की रैली में आई भीड़ आक्रोशित हो और कानपुर में बवाल मचे. पुलिस ने समय रहते साजिश को भांप लिया और बवाल होने से रोका. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. आरोपी नेता को गिरफ्तार किया गया है और गाड़ी बरामद की गई है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस मामले में अपनी पार्टी की भूमिका से इनकार किया है.



कानपुर में भाजपा का झंडा लगी गाड़ी के सपाइयों के तोड़ने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी की है. कानपुर पुलिस ने चार लोगों को लखनऊ से जबकि सफेद अल्टो कार के मालिक और सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ से जुड़े रहे अंकुर पटेल को कानपुर से गिरफ्तार किया है और तोड़ी गई गाड़ी भी बरामद कर ली है. पुलिस मामले में फरार चल रहे 3 और लोगों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि उन्माद फैलाने के लिए साजिशन गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी. 


वीडियो फुटेज के आधार पर साजिश का पर्दाफाश
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के पहले नौबस्ता इलाके में सपाइयों ने प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंक और अचानक हाईवे पर आकर रूकी भाजपा का झंडा लगी गाड़ी में पथराव कर दिया था. इस गाड़ी में आरोपी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तोड़फोड़ की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अबतक 5 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है. लेकिन बीजेपी ने साफतौर पर इसमें समाजवादी पार्टी के नेताओं की साजिश करार दे दिया है. यूपी सरकार में मंत्री सतीश महान ने इसे सपा का भ्रम फैलाने वाला करार दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और वीडियो फुटेज के आधार पर साजिश का पर्दाफाश करने का दावा किया है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: राकेश टिकैत ने BJP को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा- विपक्ष का तो पता नहीं लेकिन बीजेपी...


UP Election 2022: अमित शाह के ABCD वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, बताया ये नया मतलब