कानपुर पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा, जिम ट्रेनर को किया गिरफ्तार
Up News: कानपुर पुलिस ने कारोबारी की पत्नी की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले मे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है.
Kanpur News: फिल्मों की तर्ज पर अब वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है लोग फिल्मों की कहानी को हकीकत से जोड़कर नापाक मंसूबों को पूरा कर रहे हैं. ऐसे ही एक काण्ड ने कानपुर पुलिस प्रशासन को हैरान कर दिया था. जिस महिला की गुमशुदगी और अपहरण के तार एक शहर से दूसरे शहर में जोड़ रही थी. वो उसी दिन काल के गाल में समा गई थी. जिस दिन वो घर से निकलकर जिम पहुंची. जिम में ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर ने कारोबारी की पत्नी एकता की हत्या कर शव को जिलाधिकारी के आवास से जुड़े हुए ऑफिसर्स कैम्पस की जमीन में दफनाया.
कानपुर के एक कारोबारी की पत्नी एकता खुद को फिट रखने के लिए अपने घर से महज कुछ दूरी पर बने एक जिम सेंटर पर अपना एडमिशन लिया था. इस दौरान वो जिम ट्रेनर विपुल सोनी सोनी के संपर्क में आ गई. ट्रेनिंग देते देते एकता और विपुल सोनी के बीच करीबियां बढ़ने लगीं. 24 जून 2024 को जब एकता अपने घर से जिम पहुंची तो विपुल सोनी और उसके बीच जिम के बाहर कार में किसी बात को लेकर बहस हुई.
डीएम के बंगले के पास दफनाई लाश
पुलिस को विपुल सोनी ने बताया कि उसने एकता को अपनी शादी तय होने की जानकारी दी, जिस पर एकता और विपुल सोनी के बीच बहस हुई. तभी विपुल सोनी ने एकता की गर्दन में एक पंच मारा जिससे एकता बेसुध हो गई. विपुल सोनी ने एकता को पूरी तरह मरा समझ कर उसकी लाश को ठिकाने लगाने की फिराक में था. लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने शहर के बीचों बीच डीएम बंगले के पास के कैंपस की जमीन में एकता की लाश को दफना दिया. पुलिस ने जिम ट्रेनर विपुल सोनी की निशानदेही पर एकता गुप्ता के कंकाल को बरामद कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने खुलासा करने वाले टीम को एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.
वहीं इस हत्याकांड ने कई सवालों खड़े किए हैं कि, जिस कार में शव को रख जिम ट्रेनर डीएम आवास कैंपस में पहुंचा था. उसके अंदर कार गेट से कैसे घुसी? जिस कैंपस में शव को दफनाया गया. उसमें 8 फुट के लगभग गड्ढा कब खोदा गया, जब गढ्ढा खोदा जा रहा था तो फावड़े के धमक और आवाज न तो डीएम आवास के गेट पर तैनात किसी सुरक्षाकर्मी ने सुनी और न ही किसी गार्ड ने ही सुनी. घटना स्थल के सामने महज 15 फिट की सड़क के दूसरी ओर जज का आवास है. वहां भी सुरक्षा कमी गेट पर मुस्तैद रहता है. उसे भी कुछ क्यों नहीं दिखा. पुलिस की थ्योरी अभी बहुत से सवाल उठ रहे हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं.
ये भी पढे़ं: पुलिस की क्रूरता का शिकार हुए मोहित पांडेय के परिवार से मिले CM योगी, दिया ये आश्वासन