Kanpur: पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का बड़ा खुलासा, 'नागरिकता जानने के बाद भी की थी इरफान सोलंकी ने मदद'
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बांग्लादेशी नागरिक और उसके परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उनके घर से जो दस्तावेज मिले थे उसने पुलिस के होश उड़ा दिए थे.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को मुलाकात की. इसके ठीक बाद से कानपुर (Kanpur) की पुलिस सक्रिय हो गई है. दरअसल, यहां बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को पकड़ा गया था जिस मामले में यह जानकारी सामने आई थी कि इरफान सोलंकी ने उन्हें प्रमाणपत्र दिलाने में मदद की थी. इसी मामले में पुलिस जांच कर रही है.
फर्जी प्रमाणपत्र के साथ पकड़े गए रिजवान से इंटेलिजेंस ब्यूरो, एटीएस और यूपीएटीएस ने पूछताछ की थी. कानपुर पुलिस ने बताया कि रिजवान ने पूछताछ में कबूला की इरफान सोलंकी को पता था कि वह बांग्लादेशी नागरिक और इसके बावजूद उसकी मदद की गई. इरफान सोलंकी को इस मामले में भी गिरफ्तार किया गया है. कानपुर के जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, ' इरफान सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है. इरफान के हस्ताक्षर वाला प्रपत्र पाया गया था. हिरासत में मोहम्मद रिजवान से पूछताछ की गई तो उसने इस बात की पुष्टि की कि इरफान सोलंकी ने न केवल उसे यह दस्तावेज उपलब्ध कराया बल्कि हर संभव सहायता भी की. जिसके कारण एक विदेशी बांग्लादेशी नागरिक ने आधार कार्ड बनवाया.'
अखिलेश-इरफान मुलाकात से गरमाई सियासत
11 दिसंबर को कानपुर पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक रिजवान और उसके परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से आधार कार्ड समेत कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं. जांच के दौरान पाया गया था कि उन दस्तावेजों पर इरफान सोलंकी के हस्ताक्षर पाए गए थे. इरफान सोलंकी पहले से ही जाजमऊ में आगजनी मामले में जेल में पहले से बंद है. वहीं, अखिलेश यादव ने इरफान सोलंकी से रविवार को मुलाकात की है जिसके बाद सत्ता पक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, 'सपा हमेशा ही गुंडे माफियाओं के साथ देती रही है. जेल में गुंडे माफिया बंद हैं. उन्हीं से मुलाकात करते हैं.'
ये भी पढ़ें -
Agra News: आगरा नगर निगम का अनोखा कारनामा, ताजमहल को भेजा कुर्की का नोटिस, अब ASI लेगा एक्शन