कानपुर: पूर्व बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में पुलिस ने 25 हजार के इनामी सावेज हैदर को गिरफ्तार किया
कानपुर पुलिस को सोमवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पिंटू सेंगर हत्याकांड में एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई. पुलिस के हत्थे चढ़े सावेज हैदर ने ही पूर्व बसपा नेता को मारने के लिये शार्प शूटर की व्यवस्था की थी.
कानपुर. चकेरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई पूर्व बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त पिंटू सेंगर हत्या मामले में फरार चल रहा था और इसके ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित था.
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 25 हजार का इनामी सावेज हैदर ने पिंटू सेंगर हत्याकांड का आरोपी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उन्होंने बताया कि पिंटू सेंगर की हत्या के लिए सावेज ने चालीस लाख रुपये में शॉर्प शूटर की व्यवस्था की थी. पुलिस ने सावेज के पास से लिए गये रुपयों में बचे हुए एक लाख चार हज़ार रुपये और हत्या में प्रयोग की गई एक पिस्टल, एक तमंचा समेत जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानिये पूरा मामला
बीती 20 जून को चकेरी थाना इलाके के जाजमऊ में पूर्व बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी और घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए थे. अगर पिंटू सेंगर की बात करें तो पिंटू सेंगर 90 के दशक में कानपुर का कुख्यात अपराधी हुआ करता था. जिसके बाद पिंटू सेंगर फूलन देवी का भी करीबी हो गया था. फूलन देवी की मौत के बाद पिंटू ने बसपा ज्वाइन कर ली थी और बसपा सुप्रीमो मायावाती के जन्मदिन पर चांद पर जमीन तोहफे में देने के पेशकश के बाद वह चर्चित हो गया था.
ये भी पढ़ें.
कानपुर: संजीत अपहरण-हत्याकांड मामले में फिरौती का बैग व मोबाइल तलाशने के लिये सर्च ऑपरेशन