Kanpur News: तेजस एक्सप्रेस में RPF कांस्टेबल ने विदेशी महिला के साथ की छेड़छाड़, GRP ने दर्ज किया केस
Kanpur Police: जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला के साथ यह घटना तेजस एक्सप्रेस के कोच नंबर में यात्रा के दौरान हुई.
Kanpur News: दिल्ली (Delhi) से लखनऊ (Lucknow) जा रही तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में एक विदेशी महिलासे छेड़खानी करने के आरोप में आरपीएफ कांस्टेबल जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ में तैनात सिपाही ट्रेन में सुरक्षा ड्यूटी पर था. फिरोजाबाद निवासी कांस्टेबल जितेंद्र करीब डेढ़ साल से सेंट्रल थाने में तैनात है. तेजस एक्सप्रेस में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान उसने कोच में महिला से छेड़खानी की. विदेशी महिला की शिकायत पर जीआरपी सक्रिय हुई. ट्रेन अलीगढ़ पहुंची ही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि आरपीएफ कांस्टेबल ने विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की है. फिर क्या था, पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया.
जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. विदेशी को दिल्ली से अगरतला जाना था. महिला के साथ यह घटना तेजस एक्सप्रेस के कोच नंबर 1-1 में यात्रा के दौरान हुई. आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल के खिलाफ जीआरपी कानपुर सेंट्रल थाने में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सिपाही को न्यायालय ले जाने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, स्विटजरलैंड की रहने वाली महिला तेजस एक्सप्रेस के कोच नंबर 1-1 में दिल्ली (Delhi) से अगरतला (Agartala) जा रही थी. इसी दौरान जीआरपी को सूचना मिली कि आरपीएफ (RPF) कांस्टेबल जितेंद्र सिंह सुरक्षा ड्यूटी के दौरान विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की है, जिसके बाद जीआरपी पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरपीएफ कांस्टेबल जितेंद्र सिंह को अरेस्ट कर लिया गया. वहीं विदेशी महिला ने आरपीएफ कांस्टेबल जितेंद्र सिंह पर अश्लीलता का आरोप लगाया, जिसके बाद गिरफ्तार सिपाही को न्यायालय ले जाने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया.
यह भी पढ़ें:-
Hathras Rape Case: हाथरस गैंगरेप केस में तीन आरोपी बरी, एक दोषी करार, एससी-एसटी कोर्ट ने दिया फैसला