UP Politics: सपा विधायक नसीम सोलंकी से अभद्रता करने वाला गिरफ्तार, अखिलेश यादव पर भी किया था कमेंट
Kanpur News: कानपुर की नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर अभद्रता करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
UP Politics: कानपुर से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी विधायक से नसीम सोलंकी (Naseem Solanki) से अभद्रता का मामला सामने आया है. सपा विधायक नसीम सोलंकी से धीरज चढ्ढा नाम के शख्स ने फोन कॉल पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. जिसके बाद विधायक नसीम सोलंकी और सपा कार्यकर्ताओं ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की. महिला विधायक से अभद्रता के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धीरज चढ्ढा नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
बताया गया कि, फोन करने वाले शख्स ने महिला विधायक को कॉल की ओर क्षेत्र में अलाव न जलने की बात कहकर अपनी बात शुरू की, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने अनर्गल बात करनी शुरू कर दी. सपा विधायक नसीम सोलंकी और आरोपी धीरज चढ्ढा नाम के शख्स के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसके बाद सपा विधायक नसीम ने स्वरूप नगर पुलिस थाने में आरोपी धीरज चढ़ा के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
सपा विधायक नसीम सोलंकी का कहना है कि इस समाज में नेता हो या फिर आम महिला कोई भी सुरक्षित नहीं है इस तरीके के कमेंट और अभद्र भाषा से कोई भी महिला बच नहीं रही है. अब इसके लिए योगी जी खुद ही समझे कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों की जगह कहां है. नसीम सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी की बात हो या फिर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की जब इतने बड़े ओहदे पर रहने वाली महिलाएं इस तरीके के कमेंट से बच नहीं पा रही हैं, तो फिर हम जैसे नेताओं को तो और भी ज्यादा डर लग रहा है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नसीम सोलंकी ने कहा कि, इस तरीके की बात करने वाला आदमी हमें साइको नजर आ रहा है और किसी भी तरीके की बड़ी वारदात को अंजाम भी दे सकता है. उन्होंने खुद पर खतरा बताते हुए कहा कि अब मुझे रास्ते में चलने में डर लगता है. वहीं सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी और गलियां देने वाले साइको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी धीरज चढ्ढा को गिरफ्तार कर तस्वीर की जारी की है. कानपुर पुलिस की टीम देर रात से आरोपी की तलाश कर रही थी. स्वरूपनगर थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.