Religious Conversion: यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. पुलिस आयुक्तालय के चकेरी थाना क्षेत्र में लोगों का कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने रविवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने कथित रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और उप्र धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत मामला दर्ज किया है.
दो लोग गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मूल रूप से दिल्ली निवासी रजत कुमार शाह (34) और चकेरी निवासी अभिजीत मसीह (32) के रूप में हुई. दोनों को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करने के बाद गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) रवींद्र कुमार ने कहा कि पुलिस को चकेरी के श्याम नगर की एक इमारत में जबरन धर्म परिवर्तन के बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने के बाद चकेरी पुलिस ने उस इमारत पर छापा मारा जहां से छह लोगों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. सहायक पुलिस आयुक्त (चकेरी) अमरनाथ यादव ने कहा, 'जांच की जा रही है. इस मामले के सरगना की पहचान करने करने की कोशिश की जा रही है.