प्लास्टिक की जैरीकेन में करते थे चरस तस्करी, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़
Kanpur News: कानपुर पुलिस ने प्लास्टिक के जैरीकेन में चरस भरकर तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी.
Kanpur News: यूपी के कानपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो मामूली से मजदूर बनकर जैरी केन में चरस भरकर तस्करी किया करते थे. ये लोग रिक्शे जैसी चीजों से आवाजाही करते थे, जिससे किसी को इन पर शक नहीं होता था. पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी. लेकिन ये तस्करी को जो तरीका इस्तेमाल कर रहे थे, उससे इनकी पहचान काफी मुश्किल हो गई थी.
पुलिस ने इस मामले में इस गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश जैरी कैन में चरस भरकर शहर के अन्य क्षेत्रों में सप्लाई किया करते थे. पुलिस को इनके पास से 10 किलो से अधिक चरस भी बरामद हुई है जो एक त्री केन में भरी हुई थी. ये मामला कानपुर की रेल बाजार थाने का है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने चरस तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस काफी दिनों से इस गिरेह की तलाश में थी और इन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें भी गठित कर रखी थी जिसके चलते पुलिस इनपर नजर बनाए हुए थी. लेकिन, इनके अनोखी तरकीब ने पुलिस को हैरान कर दिया. पुलिस के मुताबिक ये तस्कर प्लास्टिक के जैरी कैन में चरस को भरकर इसे सामान्य मजदूर बनकर या साधारण आदमी की तरह ऑटो, रिक्शा या बस में सफर करते थे. जिससे इन्हें पकड़ना मुश्किल था.
इस बारे में और जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि ये गिरोह काफी समय से पुलिस की रडार पर था. इनकी गिरफ्तार के लिए पुलिस की कई टीमें भी बनाई गईं थी. ये तस्कर कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में इस चरस की सप्लाई किया करते थे. शुक्रवार को पुलिस को इस बाबत बड़ी सफलता मिली जब ये दोनों तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इनके पास से जैरी केन में दस किलो चरस बरामद की गई है.
पुलिस आरोपियों के पूछताछ में जुट गई है. इनसे पूछताछ की जा रही है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग हैं और ये किस तरह के तस्करी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. माना जा रहा है. जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.
'दूसरे राज्य में शरण लेनी पड़ेगी क्या?' सुरक्षा में कटौती पर भड़के BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर