UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में सुबह हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) के दौरान बाइक सवार तीन बदमाश लूटपाट (Loot) करने पहुंच गए. बदमाश जब लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे तभी लोगों ने धर-दबोचा. लोगों ने बदमाशों की सरेआम पिटाई कर दी. पिटाई में एक बदमाश मरनासन्न हालत में पहुंच गया जबकि एक फरार हो गया. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
तीनों बदमाशों की पहचान सौरव यादव, गोपाल और अंकित यादव के रूप में हुई है. सौरव घायल हुआ है जबकि अंकित फरार हो गया. पुलिस ने सौरव और गोपाल को गिरफ्तार कर उनका आपराधिक इतिहास खंगाला है. दोनों के ऊपर अलग-अलग जनपदों में गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उनसे एक पिस्तौल और बाइक जब्त की है. सौरव ने बताया कि उसने इंटर तक की पढ़ाई की है. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद वे प्राइवेट कंपनी में काम करने लगते थे, तब तक नौकरी करते थे जब तक उनके पास लूट की वारदात के पैसे रहते थे. पैसे खत्म होते ही फिर किसी को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे.
पुलिस ने स्थानीय लोगों को लेकर कही यह बात
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि यह लोग योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे. इनके पास से 'मेड इन इंग्लैंड' की एक पिस्टल बरामद हुई है. साथ ही गोपाल नाम का एक और आरोपी भी इनके साथ पकड़ा गया है. पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए बदमाशों ने क्षेत्र की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जनता की सूझ-बूझ के कारण पुलिस का काम आसान हो गया. उनकी मदद से एक शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनके साथियों की भी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-