Kanpur News: कानपुर पुलिस ने चंदन तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 113 किलो चंदन की लकड़ी बरामद की है. जब्त लकड़ी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करोड़ों रुपये बताई जाती है. हालाकि चंदन की किस्म कौन सी है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. दोनों तस्कर आकिब और जीशान को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.18 लाख रुपये और चंदन की लकड़ी पुलिस ने बरामद की है.


दरअसल कन्नौज के रहने वाले आकिब और जीशान लंबे समय से तस्करी के काम में लिप्त थे और एक शहर से दूसरे शहर चंदन की लकड़ियों की तस्करी करते थे. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इनकी तस्करी की गई चंदन की लकड़ियों पहुंचती थी. पुलिस लंबे समय से इन तस्करों को पकड़ने की फिराक में थी लेकिन हर बार ये पुलिस को चकमा देकर बच जाते थे. इस बार मुखबिर की सटीक सूचना ने कानपुर की सीसामऊ पुलिस को सफलता दे दी है.


तस्करों के नेटवर्क का पता लगा रही पुलिस
सीसामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया और रंगेहाथ करोड़ों की कीमत वाली चंदन की लकड़ी ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इन तस्करों से पूछताछ पता करने की कोशिश कर रही है कि तस्करी में इनके और कौन-कौन से साथी शामिल हैं. ये चंदन की लकड़ी किस-किस शहर में किन किन लोगों को बेचते थे या पहुंचते थे.


वहीं इस कार्रवाई के संबंध में सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर कन्नौज के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ कन्नौज के अलग अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. चंदन की लकड़ी ले जाते समय मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है. अभी इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि ये माल किसे सप्लाई करते थे.


ये भी पढे़ं: Hapur News: हापुड़ में सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दशहत में ग्रामीण