Kanpur News: कानपुर शहर में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे है और लोग ठगी आई शिकार हो रहे हैं. ऑनलाइन क्राइम के बढ़ते ग्राफ में लोगों के साथ पैसों की ठगी के मामले पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं जिससे निपटने के लिए पुलिस कई तरह के जाल बिछा चुकी है. वहीं पुलिस ने ऐसे बार ठगों की एक कड़ी पर बड़ा प्रहार कर दिया है.


दरअसल कानपुर  शहर में इस समय साइबर ठगों का कहर यहां की जनता के उपर घने बादल बनकर बरस रहा है. बैंक  अकाउंट, फोन अकाउंट और ऑन कॉल फ्रॉड के मामले ने समस्या बढ़ा दी है. वहीं पिछले कुछ दिन में ठगों ने अलग-अलग लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर दी. जिनमें से कई मामले पुलिस की टेबल पर पहुंच गए जिसके चलते कानपुर पुलिस ने साइबर सेल और सर्विलांस का मदद से ट्रैकिंग शुरू की. 


पिछले सौ दिनों की ठगी का खुलासा
कानपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ठगों के अकाउंट को सर्च कर उसे यहीं से फ्रीज कर दिया और उसमे मौजूद 22 लाख 97 हजार रुपए निकालकर अपने खाते में कर लिए और उसे अब उन सभी पीड़ितो दिए है जिनके अकाउंट से पैसों की ठगी हुई थी. पुलिस के पास पहुंची शिकायत और अकाउंट नंबरों की डाइट ने पुलिस को उन सभी ठगी के मामलों में बड़ी राहत दी है जो लगातार ऐसी घटनाए करते आ रहे हैं.


वहीं पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि पुलिस ने 100 दिन के भीतर हुई साइबर ठगी पर बड़ी कार्यवाही की है. एक बड़ी अमाउंट ठगों के खाते से निकाल कर ठगी के पीड़ितों को वापस पहुंचाया है. कानपुर पुलिस की ये कार्यवाही ठगों के लिए नहले पर दहला साबित हो गई है.


ये भी पढ़ें: Chaitra Navratr 2024: गोरखपुर के कुसम्ही जंगल में बुढ़िया माता की प्रसिद्ध सिद्धपीठ, नवरात्रि पर उमड़ती है भक्तों की भीड़