कानपुर: कानपुर के जिला अस्पताल में धरने पर बैठे एक कर्मचारी को पुलिस द्वारा बर्बरता से पीटने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने ट्वीट कर इसकी निंदा की. जिसके बाद पुलिस ने एडीजी जोन भानु भास्कर के आदेश पर अकबरपुर कोतवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं कानपुर नगर के आईजी प्रशांत कुमार ने इस पूरे मामले का निरीक्षण करने के लिए कानपुर देहात का दौरा किया और इस दौरे के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस घटना को निंदनीय बताया और कहा दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – आईजी प्रशांत कुमार


कानपुर देहात में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ हुई बर्बरता के पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है और अपनी छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है. जिसको लेकर आज जनपद कानपुर देहात में कानपुर जोन के आईजी प्रशांत कुमार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है.


वहीं इस पूरे मामले में जब हमने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रजनीश शुक्ला की पत्नी से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने मेरे पति को पति को बर्बरता के साथ मारा है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं और कानपुर देहात पुलिस सवालों के घेरे में खड़ी है. इस पूरे मामले से पीड़ित का पूरा परिवार और वो मासूम बच्ची जो घटना के वक्त पीड़ित की गोद में थी सदमे में है और सहमी हुई है. पीड़ित और उसका परिवार अब इस बात का इंतजार कर रहा है कि आला अधिकारी इस मामले की निष्पक्ष जांच करे और उन्हें इंसाफ दिलाएं.


ये भी पढ़ें-


मिर्जापुर वेब सीरीज के प्रोड्यूसर्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, आई है ये खबर


UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह पर अजय कुमार लल्लू का पलटवार, कहा- बयान देने से पहले खुद को शीशे में झांककर देखें