कानपुर. कानपुर में पुलिस ने नशे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कारोबार से जुड़े चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में नशे का सामान और 11 लाख की नगदी बरामद हुई है. गिरोह का सरगना अभी भी फरार है. यह गिरोह युवाओं को नशे का गुलाम बनाकर अपना कारोबार चलाते थे.


आपको बता दें कि कानपुर का काकादेव इलाका कोचिंग मंडी के रूप में जाना जाता है. जहां प्रदेश ही नहीं, दूसरे राज्यों से छात्र कोचिंग करने के लिए आते हैं. नशे के कारोबारी इन छात्रों को अपने जाल में फंसा कर कारोबार चला रहे हैं. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने इस धंधे से जुड़े चार शातिरों को धर दबोचा है.


पुलिस उनके पास से 27.5 किलो गांजा, 2.960 किलो चरस, 700 ग्राम स्मैक, बडी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और दवाएं बरामद की हैं. पुलिस ने इनके पास से नशे के धंधे से कमाए गए 11 लाख 15 हजार रुपए बरामद किए. गिरोह का सरगना सुनील शर्मा उर्फ बच्चा फरार चल रहा है. सुनील शर्मा पर 39 मामले दर्ज हैं. शहर के डीआईजी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है.


ये भी पढ़ें.


यूपी विधानभवन पहुंचे AAP नेता संजय सिंह, बोले- सरकार चाहे तो कर ले गिरफ्तार


अयोध्या: 70 से ज्यादा परिवार बाढ़ की चेपट में, सड़क पर खाना बनाने को मजबूर, अफसरों को सुध नहीं